Top News: पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में तीन चुनावी रैली, राहुल गांधी भी करेंगे तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत
By विनीत कुमार | Updated: October 23, 2020 06:54 IST2020-10-23T06:52:17+5:302020-10-23T06:54:27+5:30
Top News: बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी प्रचार के अभियान की शुरुआत करेंगे। सासाराम, गया और भागलपुर में पीएम मोदी की तीन रैलियां हैं। वहीं, राहुल गांधी भी आज बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।

23 अक्टूबर: आज की बड़ी खबरें
बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार में अपनी रैलियों का आगाज करेंगे। बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हैं और इसके लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को है। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव के मद्देनजर आज से राज्य में 12 रैलियां करेंगे। इसका आगाज आज से हो रहा है। आज पीएम मोदी की तीन रैलियां सासाराम, गया और भागलपुर में होनी हैं। इस दौरान नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ दिखेंगे।
बिहार: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पहली साझा रैली
राहुल गांधी भी आज से बिहार में महागठबंधन दलों के लिए अपनी रैलियों की शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल गांधी आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली के साथ बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। राहुल आज तेजस्वी के साथ नवादा जिले के हसुआ में संयुक्त रैली करेंगे। वामदलों के कुछ नेता भी इसमें जुड़ सकते हैं। तेजस्वी के साथ संयुक्त रैली के बाद राहुल गांधी भागलपुर जाएंगे। वहां वे एक अन्य रैली को कहलगांव में संबोधित करेंगे।
सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी के कवरेज पर सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिपब्लिश टीवी की कवरेज पर एक बार फिर सुनवाई करेगी। इससे पहले गुरुवार को इस मामले में कोर्ट ने टीवी चैनल से तीखे सवाल पूछे। कोर्ट ने पूछा था कि जब जांच चल रही थी तब वे (चैनल) कौन होते हैं दर्शकों से पूछने वाले कि किसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और किसकी नहीं। साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा कि जब जांच चल रही थी तो चैनल ने ये क्यों स्टैंड लिया कि ये हत्या ही थी और आत्महत्या नहीं।
आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। सीजन का ये 41वां मैच होगा और शारजाह में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ये सीजन बहुत खराब गुजरा है और टीम 10 मैचों में केवल 3 में जीत दर्ज कर सकी है और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है। उसके लिए अब टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद लगभग खत्म हो चली हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के 9 मैचों में 12 अंक हैं। टीम आज जीत दर्ज कर टॉप-4 में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।
कमलनाथ देंगे चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता आज चुनाव आयोग को भाजपा उम्मीदवार और मंत्री इमरती देवी के बारे में ‘आइटम’ टिप्पणी को लेकर जारी नोटिस का जवाब दे सकते हैं। चुनाव आयोग ने 48 घंटे में उन्हें जवाब देने को कहा था। निर्वाचन आयोग के नोटिस में कहा गया कि उसे कमलनाथ के खिलाफ भाजपा से एक शिकायत मिली है तथा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसका संदर्भ दिया है। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं।