Top News: हाथरस पर बवाल जारी, राहुल-प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR दर्ज, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
By विनीत कुमार | Updated: October 2, 2020 07:00 IST2020-10-02T07:00:54+5:302020-10-02T07:00:54+5:30
Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस सरकार आज अपना रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेगी।

2 अक्टूबर: आज की बड़ी खबरें
हाथरस में 31 अक्टूबर तक धारा 144
हाथरस मामले में लगातार विपक्ष के हमलावर तेवर के बीच जिले में 31 अक्टूबर तक के लिए धार 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिले के सभी बॉर्डर सील हैं और रेप पीड़िता के गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई। हर रास्ते को अभी भी बंद रखा गया है और मीडिया सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। इस बीच घटना के खिलाफ प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा।
राहुल-प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR दर्ज
हाथरस की पीड़िता से मिलने की कोशिश में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई कांग्रेसी नेता गुरुवार को दिल्ली से निकले थे। हालांकि, इन्हें यमुना एक्सप्रेसवे पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहां पुलिस से काफी बहस भी इन नेताओं की हुई। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन पुलिस स्टेशन में इन नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। एफआईआर में इन लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने तथा महामारी के दौरान आम लोगों का जीवन संकट में डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 188, और धारा 269, 270 के तहत दर्ज कराया गया है।
पीएम मोदी करेंगे वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक समिट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी जयंती के अवसर पर वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक और प्रवासी भारतीय अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आज अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डिजिटल तरीके से रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। वही, राज्य के प्रभारी अजय माकन भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नई दिल्ली से इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। दूसरी ओर पार्टी केन्द्र द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेगी।
IPL: आज चेन्नई और हैदराबादा का मुकाबला
आईपीएल-2020 के आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स का ये चौथा मैच होगा। टीम फिलहाल तीन मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर सकी है और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स का भी यही हाल है। उसने तीन मैच खेले हैं और केवल एक मैच में उसे जीत मिली है। टीम रन रेट के आधार पर चेन्नई से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है।