Top News 2 August: आतंकवाद के खिलाफ नया UAPA संसोधन बिल राज्यसभा में पारित, उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने शुरू की जांच, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 2, 2019 19:23 IST2019-08-02T19:23:22+5:302019-08-02T19:23:22+5:30

top news to watch 2 august updates national international sports politics and business | Top News 2 August: आतंकवाद के खिलाफ नया UAPA संसोधन बिल राज्यसभा में पारित, उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने शुरू की जांच, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Top News 2 August: आतंकवाद के खिलाफ नया UAPA संसोधन बिल राज्यसभा में पारित, उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने शुरू की जांच, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

शुक्रवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं।

- लोकसभा ने शुक्रवार को ‘‘जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019’’ को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें न्यासियों में से कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को हटाने और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को न्यासी बनाने का प्रावधान शामिल किया गया है। विधेयक पर विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया।
- सरकार को आतंकवाद से जुड़े एक महत्वपूर्ण विधेयक को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की आपत्तियों के बावजूद राज्यसभा से पारित कराने में शुक्रवार को सफलता मिल गयी जिसमें किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने तथा आतंकवाद की जांच के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को संपत्ति को जब्त करने से सहित कई अधिकार दिये गये हैं।
- राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या के रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का सर्वमान्य समाधान मध्यस्थता के माध्यम से खोजने में सफलता नहीं मिलने के तथ्य का संज्ञान लेते हुये उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि अब इस मामले में छह अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी।
- उच्चतम न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़ित लड़की को इलाज के लिये लखनऊ स्थित केजी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कराने का निर्णय शुक्रवार को उसके परिवार पर छोड़ दिया।
-  राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) विधेयक के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टरों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन हड़ताल जारी रखी और आपात विभाग समेत सभी सेवाओं को बंद कर दिया जिसके कारण दिल्ली में कई सरकारी अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
- सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग से पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
- उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम से जारी हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत चल रही है ।
- सीतापुर जेल के कर्मियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश दिये । इस जेल में उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर बंद हैं ।

विदेश की बड़ी खबरें

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश खारिज करते हुए भारत ने अमेरिका को शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि यदि कश्मीर पर किसी वार्ता की आवश्यकता हुई, तो वह केवल पाकिस्तान के साथ होगी और द्विपक्षीय ही होगी।
- विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने श्रीलंका, वियतनाम, मंगोलिया और तिमोर लेस्ते के विदेश मंत्रियों के साथ शुक्रवार को बैंकॉक में द्विपक्षीय बैठकें की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
- रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक के अधिशेष भंडार को हड़पने की कोशिशों से सरकार की हताशा का पता चलता है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक के अधिशेष भंडार का मूल्य तय करते हुये सजग रहने की जरूरत है।
- सरकार ब्राजील, चीन और जर्मनी से आयात किए जाने वाले कुछ विशेष प्रकार के इस्पात आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगा सकती है। यह शुल्क 3,263 डॉलर प्रति टन तक हो सकता है।

खेल की बड़ी खबरे 

- राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी गौरव सोलंकी और 2019 इंडिया ओपन के रजत पदक विजेता गोविंद साहनी ने रूस के कासपियस्क में खेले जा रहे मागोमेद सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर दो और कांस्य पदक पक्के किये।
- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। 

Web Title: top news to watch 2 august updates national international sports politics and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे