Top News: आज उन्नाव कांड पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2019 07:42 IST2019-08-01T07:42:50+5:302019-08-01T07:42:50+5:30
उन्नाव केस में सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा। वहीं, दूसरी ओर अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मध्यस्थता के लिए गठित पैनल आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
उन्नाव कांड पर आज सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई
उन्नाव केस में सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले चीफ जस्टिस गोगोई ने बुधवार को रजिस्ट्री से इस बात का कारण मांगा कि उनके पास पीड़िता की मां की ओर से लिखी चिट्ठी क्यों नहीं पहुंच सकी। सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा कि समाचार पत्रों ने ऐसे पेश किया है कि मानो सीजेआई ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीठ ने कहा कि इस मामले को एक अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। पीठ ने कहा, 'हम इस अत्यधिक विस्फोटक स्थिति के बारे में कुछ करेंगे।'
अयोध्या विवाद: मध्यस्थता पैनल पेश करेगा रिपोर्ट
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मध्यस्थता के लिए गठित पैनल आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकता है। इस रिपोर्ट के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ इस मामले को लेकर कोई फैसला कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की तारीख 2 अगस्त तय की है।
दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) बिल के विरोध में राजधानी दिल्ली के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स आज हड़ताल पर रहेंगे। इन डॉक्टर्स की हड़ताल सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। एम्स के डॉक्टरों ने भी गुरुवार को 'संसद चलो' का आह्वान किया है। एनएमसी बिल लोकसभा में पास हो चुका है और अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है।
प्रो-कबड्डी लीग: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 20वें मैच में आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली की टीम आमने-सामने होंगी। गुजरात और दिल्ली के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय टीम के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इन में से दो टीम हारेगी उसकी इस सीजन की यह पहली हार होगी।
एशेज सीरीज का आगाज
आज से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस टेस्ट के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का भी आगाज हो रहा है।