रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:21 PM2021-08-27T21:21:23+5:302021-08-27T21:21:23+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया। वि12 संराष्ट्र भारत अफगानिस्तान हमलाकाबुल हमलों ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के एकजुट होने की आवश्यकता प्रबल की: भारत संयुक्त राष्ट्र, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा है कि ये हमले आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाहगाह मुहैया कराने वालों के खिलाफ विश्व के एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता को प्रबल करते हैं। दि79 कांग्रेस तीसरीलीड छत्तीसगढ़ राहुल अगले हफ्ते करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, मैंने अपने नेता को बता दी दिल की बात: बघेल नयी दिल्ली, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में खींचतान और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक के बाद कहा कि उन्होंने अपने नेता को दिल की बात कह दी तथा ‘मुख्यमंत्री के तौर पर’ उनकी ओर से दिये गए निमंत्रण पर राहुल गांधी अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे। प्रादे95 महाराष्ट्र लीड ओबीसी आरक्षणओबीसी आरक्षण पर एक हफ्ते में निर्णय होगा : मुख्यमंत्री ठाकरेमुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को बहाल करने पर सभी दल सहमत हो गए हैं और एक हफ्ते के अंदर इस पर निर्णय किया जाएगा। दि58 अदालत लीड वकील उपराज्यपालअदालत ने एसपीपी के चयन के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर उपराज्यपाल से मांगा जवाब नयी दिल्ली, इस साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा और पिछले साल हुए दंगों के मामलों में दिल्ली पुलिस द्वारा चुने गए वकीलों को विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उपराज्यपाल से जवाब मांगा। प्रादे75 उप्र मायावती मैं पूरी तरह फिट, अभी उत्तराधिकारी घोषित करने की जरूरत नहीं : मायावती लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि वह अभी पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें अनफिट होने में काफी वर्ष लगेंगे, इसलिये पार्टी को फिलहाल किसी उत्तराधिकारी की जरूरत नही हैं और कड़ी मेहनत करने वाले दलित नेता को ही भविष्य में उनका उत्तराधिकारी बनाया जाएगा। प्रादे60 सिद्धू लीड सलाहकारनवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने पद छोड़ाचंडीगढ़, कश्मीर पर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मलविंदर सिंह माली ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार का पद छोड़ दिया। दि9 वायरस लीड मामलेदेश में कोविड-19 के 44,658 नए मामले नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,658 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है। अर्थ29 जीएसटी- रिटर्न पिछले दो महीने जीएसटी रिटर्न नहीं भरने वाले कारोबारी एक सितंबर से नहीं भर पायेंगे जीएसटीआर-1 नयी दिल्ली, जीएसटीएन ने कहा है कि जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे एक सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्यौरा जीएसटीआर-1 में नहीं भर पायेंगे। खेल33 खेल भारत लीड चाय रोहित और पुजारा ने भारत को संभालालीड्स, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब चेतेश्वर पुजारा ने भारत को शुरुआती झटके से उबारने का बीड़ा अच्छी तरह से उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 112 रन पर पहुंचाया। खेल27 खेल पैरालम्पिक संपूर्ण लीड भारत भाविनाबेन ने पैरालम्पिक टेबल टेनिस में पदक पक्का कर रचा इतिहास तोक्यो, भाविनाबेन पटेल ने शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालम्पिक के पदक पक्का करने पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया जिससे इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध भारतीय दल के लिये अच्छी शुरूआत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे