रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:05 IST2021-07-05T21:05:39+5:302021-07-05T21:05:39+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, पांच जुलाई भाषा की अलग-अलग फाइलों से सोमवार रात नौ बजे तक जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:-

दि59 मोदी लीड कोविन सम्मेलन

भारत ‘‘डिजिटल जनकल्याण’’ के रूप में सभी देशों को कोविन मंच उपलब्ध कराएगा : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए भारत के प्रौद्योगिकी मंच कोविन को ‘‘डिजिटल जनकल्याण’’ के रूप में जल्द ही सभी देशों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत महामारी से निपटने में अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों को वैश्विक समुदाय के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दि57 कांग्रेस राफेल

सरकार के पास राफेल मामले की जेपीसी जांच के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं : एंटनी

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने फ्रांस में राफेल विमान सौदे के मामले में न्यायिक जांच आरंभ होने संबंधी रिपोर्ट को लेकर सोमवार को एक बार फिर से सरकार की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल किया और कहा कि अब सरकार के पास संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।

प्रादे131 बंगाल तृणमूल लीड अभिजीत

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कोलकाता: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को यहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया।

प्रादे122 महाराष्ट्र दूसरी लीड स्टैन स्वामी निधन

जमानत का इंतजार करते करते हिरासत में 84 वर्षीय कार्यकर्ता स्टैन स्वामी की मृत्यु

मुंबई: एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी पादरी-कार्यकर्ता स्टैन स्वामी का सोमवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। वह चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत का इंतजार कर रहे थे।

दि43 दिल्ली लीड मॉनसून

पंद्रह साल में सबसे अधिक देर से दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

नयी दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस साल 10 जुलाई के आसपास दिल्ली पहुंचेगा। इस बार मॉनसून 15 साल में पहली बार इतनी देर से दिल्ली में दस्तक देगा।

दि30 तृणमूल लीड सॉलिसिटर जनरल कोविंद

तुषार मेहता को सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग, तृणमूल के सांसदों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात कर तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के पद से हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के सॉलिसिटर जनरल और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी के बीच कथित मुलाकात गंभीर और अनुचित कृत्य है।

प्रादे123 कश्मीर राजनीति दूसरी लीड गुपकार

जम्मू कश्मीर में जारी है घेराबंदी और दमन, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजे से निराश: गुपकार गठबंधन

श्रीनगर: पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी या गुपकार गठबंधन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर को लेकर 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजे पर निराशा जताया। गठबंधन ने कहा कि उसमें विश्वास बहाली के लिए कदमों पर बात नहीं हुई और ना ही अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर के लोगों का ‘दम घोंट रहे घेराबंदी और दमन वाले वातावरण’ को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई।

अर्थ64 दूरसंचार आयोग वीसैट

दूरदराज के क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओ के लिए वीसैट के जरिये सैटेलाइट कनेक्टिविटी को मंजूरी

नयी दिल्ली: डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने वीसैट टर्मिनल के जरिये दूरसंचार नेटवर्क में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के इस्तेमाल के प्रावधान को मंजूरी दे दी है।

खेल31 खेल ओलंपिक भारत दूसरी लीड ध्वजवाहक

मैरी कॉम और मनप्रीत ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे

नयी दिल्ली: छह बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह 23 जुलाई से तोक्यो में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे।

अर्थ62 लीड रुपया

रुपये में तीन महीनों का पहला बड़ा उछाल, डालर के मुकाबले 43 पैसे मजबूत

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और अमेरिकी डॉलर के समक्ष एशियाई मुद्राओं में मजबूती के बीच सोमवार को रुपये में करीब तीन माह का बससे अच्छा उछाल दिखा। डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 43 पैसे की मजबूती के साथ 74.31 पर बंद हुई।

वि24 थाईलैंड दूसरी लीड विस्फोट

थाइलैंड में फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और 62 घायल

बैंकॉक: थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में सोमवार को तड़के एक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दर्जनों अन्य घायल हो गये, जिनमें राहत एवं बचावकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

वि18 चीन उपग्रह

चीन ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान करने के लिए एक नया उपग्रह प्रक्षेपित किया

बीजिंग: चीन ने सोमवार को एक नया मौसम उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह देश की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे