रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:31 IST2021-12-21T21:31:02+5:302021-12-21T21:31:02+5:30

top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर मंगलवार को ‘भाषा’ की अलग अलग फाइल से रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

प्रादे80 उप्र प्रयागराज लीड मोदी

लड़कियों के विवाह की उम्र 21 साल करने के फैसले से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है: मोदी

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि महिलाएं शादी की उम्र 21 साल करने संबंधी सरकार के फैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है।

संसद22 लीड बाल विवाह विधेयक लोस

लड़कियों के विवाह की आयु 21 वर्ष करने संबंधी बाल विवाह निषेध संशोधन विधेयक लोस में पेश

नयी दिल्ली: विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को लोकसभा में बाल विवाह प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2021 पेश किया गया जिसमें लड़कियों के विवाह की न्यूनतम कानूनी आयु को 18 साल से बढ़ाकर पुरुषों के बराबर 21 साल करने का प्रस्ताव है।

संसद14 लीड निर्वाचन विधेयक रास

संसद ने निर्वाचन सुधार संबंधी विधेयक को दी मंजूरी : सरकार का दावा, रूकेगा फर्जी मतदान

नयी दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने आधार कार्ड को मतदाता सूची से जोड़े जाने के प्रावधान वाले विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसे लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित करने का प्रयास करार दिया जबकि सरकार ने कहा कि इस विधेयक से देश में फर्जी मतदान रोकने में मदद मिलेगी और मतदाता सूची की शुचिता को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

दि57 वायरस केंद्र ओमीक्रोन

डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन तीन गुना संक्रामक; आपातकालीन संचालन केंद्रों को 'सक्रिय' करें: केंद्र

नयी दिल्ली, केंद्र ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं त्वरित रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए।

दि45

मंत्रालय चैनल लीड आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत विरोधी 20 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया

नयी दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसने खुफिया एजेंसियों के साथ एक समन्वित प्रयास में 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को अवरुद्ध (ब्लॉक) करने का आदेश दिया है, क्योंकि वे भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे।

संसद30 किसान मृत्यु लोप्र

आंदोलन के दौरान किसानों की मौत संख्या के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा: सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं

नयी दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि सरकार के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई।

संसद27

तृणमूल निलंबित रास

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन सत्र की शेष अवधि के लिए राज्य से निलंबित

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओब्रायन को राज्यसभा में मंगलवार को सदन की नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछालने के कारण सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

दि22 दिल्ली अदालत सेंगर

अदालत ने पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव पीड़िता के दुर्घटना कांड में आरोप मुक्त किया

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता से जुड़े 2019 के दुर्घटना कांड में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एवं पांच अन्य को यह कहते हुए आरोप मुक्त कर दिया कि प्रथमदृष्टया उनके विरूद्ध आरोप नहीं बनते हैं।

दि15 विपक्ष लीड मार्च

विपक्षी नेताओं ने अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मार्च निकाला

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए मंगलवार को यहां मार्च निकाला।

प्रादे89 जम्मू कश्मीर लीड परिसीमन पीएजीडी

परिसीमन आयोग के सुझाव विभाजनकारी, एक जनवरी को करेंगे विरोध प्रदर्शन: पीएजीडी

जम्मू: पीपुल्स अलायन्स फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पर परिसीमन आयोग के सुझाव “विभाजनकारी और अस्वीकार्य” हैं और इसके विरोध में गठबंधन एक जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा।

दि7 वायरस मामले

भारत में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आए

नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अभी तक 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 77 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं या देश छोड़कर चले गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे134

बंगाल संपूर्ण लीड केएमसी

तृणमूल ने प्रचंड जीत के साथ कोलकाता नगर निगम की सत्ता लगातार तीसरी बार हासिल की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के सात महीने बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की सत्ता पर मंगलवार को लगातार तीसरी बार कब्जा कर लिया। पार्टी को करीब 72 फीसदी वोट मिले हैं।

वि26 पाक लीड हिंदू मंदिर

कराची में हिंदू मंदिर की मूर्तियां नष्ट की गईं

कराची: पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि34 पाक मिसाइल

पाक ने बाबर क्रूज मिसाइल की और अधिक दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल की ‘बढ़ाई हुई रेंज के प्रारूप’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 900 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, जो इसी मॉडल की एक पूर्ववर्ती मिसाइल की तुलना में दुगुनी दूरी है।

अर्थ59

दिल्ली तेल तिलहन

आयात शुल्क कम किये जाने से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली: विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद देश में सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन के आयात शुल्क में कमी किये जाने के बाद ज्यादातर खाद्यतेलों की कीमतों में गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे