रविवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : प्रादे70 अयोध्या लीड राष्ट्रपतिराम के बिना अयोध्या की कल्पना भी नहीं की जा सकती : राष्ट्रपतिअयोध्या, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को यहां श्री राम जन्म भूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए और कहा कि भगवान राम के बिना अयोध्या की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वि6 अमेरिका बाइडन अफगान हमलाकाबुल हवाईअड्डे पर अगले 24 से 36 घंटों में आतंकवादी हमला होने की आशंका : बाइडन वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी कि काबुल हवाईअड्डे पर अगले 24 से 36 घंटों में एक और आतंकवादी हमला होने की ‘‘अत्यधिक आशंका’’ है। खेल15 खेल पैरालंपिक टेबल टेनिस चौथी लीड भारतभाविनाबेन ने तोक्यो पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतातोक्यो, भाविनाबेन पटेल को तोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह एतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं। खेल30 खेल पैरालंपिक एथलेटिक्स भारत निषाद कुमार ने पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता तोक्यो, भारत के निषाद कुमार ने रविवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरूषों की ऊंची कूद टी46 स्पर्धा में एशियाई रिकार्ड के साथ रजत पदक जीता।दि16 मन की बात स्टार्टअपदेश में विकसित हो रही है स्टार्टअप संस्कृति, उज्ज्वल भविष्य का संकेत: प्रधानमंत्री मोदीनयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि छोटे-छोटे शहरों में भी अब स्टार्टअप को लेकर युवाओं में रुझान पैदा हो रहा है और इसे लेकर देश में एक संस्कृति का विस्तार हो रहा है जिसे वह उज्ज्वल भविष्य के संकेत के रूप में देखते हैं। दि7 वायरस लीड मामलेभारत में कोविड-19 के 45,083 नए मामलेनयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के 45,083 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,26,95,030 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गयी। प्रादे76 गुजरात कोवैक्सीन लीड मांडवियागुजरात: भारत बायोटेक के नए संयंत्र से कोवैक्सीन की पहली वाणिज्यिक खेप रवाना अंकलेश्वर (गुजरात), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक के नए संयंत्र से रविवार को कोवैक्सीन टीके की पहली वाणिज्यिक खेप रवाना की। मांडविया ने इसे कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई की यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। प्रादे77 पंजाब किसान प्रदर्शन किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कृषकों ने पंजाब में सड़क जाम की, हरियाणा सरकार का पुतला जलाया चंडीगढ़, हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में कृषकों ने रविवार को पंजाब में दो घंटे तक सड़कों और राजमार्गों को बाधित किया। दि31 विमानन अंतरराष्ट्रीय उड़ाननिर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक स्थगित रहेंगीनयी दिल्ली, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। दि28 दिल्ली अदालत दंगे दिल्ली दंगे में जांच का मापदंड बहुत घटिया है : अदालतनयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि 2020 में उत्तर पूर्व में हुए दंगे के बहुत सारे मामलों में जांच का मापदंड ‘बहुत घटिया’ है और ऐसे में दिल्ली पुलिस आयुक्त के दखल की जरूरत है। अर्थ27 विवाद से विश्वास समयसीमा वित्त मंत्रालय ने 'विवाद से विश्वास' के तहत भुगतान की समयसीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई नयी दिल्ली, सरकार ने प्रत्यक्ष कर समाधान योजना ‘विवाद से विश्वास’ के तहत भुगतान की तिथि एक महीने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। द कन्वरसेशन के साथ अनुबंध के तहत जारी खबरें:- वि18 वायरस बच्चे ऑनलाइन कौशलविद्यार्थियों के ऑनलाइन सर्च कौशल की परीक्षा ले रही है घर से पढ़ाई होबार्ट (ऑस्ट्रेलिया), कोविड-19 महामारी के चरम पर पहुंचने पर स्कूलों के बंद होने का मतलब है कि दुनिया के 90 प्रतिशत से अधिक शिक्षार्थियों को डिजिटल तरीके से या घर से पढ़ाई करनी होगी। पहले से ही एक अमूल्य शैक्षणिक उपकरण इंटरनेट विद्यार्थियों के लिए और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। स्कूलों तथा घर से पढ़ाई में विद्यार्थियों की सबसे आम इंटरनेट गतिविधियों में से एक ‘ऑनलाइन सर्च’ करना है। वि16 वायरस बच्चे भावनात्मक प्रशिक्षणकोविड-19 के दौरान स्कूल लौटने वाले बच्चों को कैसे ‘भावनात्मक प्रशिक्षण’ दे सकते हैं अभिभावक वाटरलू/टोरंटो (कनाडा), कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से घरों में बंद बच्चे अब सितंबर से पुन: स्कूल जाने लगेंगे, ऐसे में परिवार अनिश्चितता से एक बार फिर जूझेंगे। इससे संबंधित चिंता पिछले 18 महीनों में बच्चों और किशोरों के बीच दोगुने हुए अवसाद एवं बेचैनी के लक्षणों के कारण और बढ़ गई है। वि13 वायरस ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षणमहामारी के दौरान ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण कर सकता है छात्रों की मदद ब्रिस्बेन, दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण खुद को मजबूत कर रहा है और इसका डेल्टा स्वरूप युवाओं के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।