शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: August 27, 2021 18:06 IST2021-08-27T18:06:48+5:302021-08-27T18:06:48+5:30

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
भारतीय पावरलिफ्टर सकीना खातून तोक्यो पैरालम्पिक में महिलाओं के 50 किलोवर्ग में पांचवें स्थान पर रही जबकि हमवतन जयदीप पुरूषों की 65 किलोवर्ग स्पर्धा में एक भी वैध प्रयास नहीं कर सके। द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि26 अफगानिस्तान आईएसआईएसके तालिबानआईएसआईएस-के ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी, सिखों समेत अल्पसंख्यक रहते हैं समूह के निशाने परन्यूयॉर्क/वाशिंगटन, अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर जमा भीड़ पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें कम से कम एक दर्जन अमेरिकी सैनिक शामिल हैं। वि16 वायरस उत्पत्तिकोविड-19 महामारी का कारण बने सार्स-कोव-2 की उत्पत्ति का पता लगाने में क्यों हो रही इतनी देरी?सिडनी, सार्स-कोव-2 वायरस ने बीते सौ साल में सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 को जन्म दिया है, जिसने पूरी दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।