लाइव न्यूज़ :

Top News: बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई, IPL में RCB और KKR में होगा मुकाबला, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Updated: October 21, 2020 06:44 IST

दुर्जनपुर ग्राम में पिछले दिनों सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रिमांड के लिए पुलिस ने मंगलवार को अदालत में दायिका दायर की है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष आज करेंगे बांगरमऊ में चुनावी बैठकवायु गुणवत्ता में बुधवार को बहुत खराब होने के आसार

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष आज करेंगे बांगरमऊ में चुनावी बैठक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष बुधवार को उन्‍नाव जिले में विभिन्‍न सम्‍मेलनों और बैठकों में शामिल होंगे। उन्‍नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने वाला है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह बुधवार को बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव से संबंधित बैठकों में शामिल होंगे। वह पिछड़ा वर्ग मोर्चा, किसान मोर्चा और महिला मोर्चा समेत विभिन्‍न सम्‍मेलनों में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वह चुनाव संचालन समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। 

वायु गुणवत्ता में बुधवार को बहुत खराब होने के आसार

हवा की गति बढ़ने के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हो गया, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी "खराब" श्रेणी में है और इसके बुधवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में जाने के आसार हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ‘वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली’ (सफर) ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने की हिस्सेदारी आठ फीसदी रही है और इसके बुधवार सुबह बढ़ने के आसार हैं। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 223 दर्ज किया गया। एक्यूआई सोमवार को 244 था। रविवार को यह 254 और शनिवार को 287 था।

बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी की रिमांड पर आज होगी सुनवाई

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर कांड के मुख्‍य आरोपी की हिरासत को लेकर बुधवार को सुनवाई होगी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। दुर्जनपुर ग्राम में पिछले दिनों सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह की रिमांड के लिए पुलिस ने मंगलवार को अदालत में दायिका दायर की है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह की पुलिस रिमांड के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन किया गया है । उन्होंने बताया कि अदालत में इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी। घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी व शामिल अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस रिमांड में देने का अनुरोध करेगी।

RCB vs KKR: आज कोलकाता और बैंगलोर में भिड़त

तूफानी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को देर से मौका देने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने लय हासिल कर ली है। अब कल केकेआर सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहले चरण में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। कोलकाता के नए कप्तान इयोन मोर्गन ने आखिरकार फर्ग्युसन को मौका दिया और उन्होंने अपनी तेजी और विविधता से सनराइजर्स हैदराबाद को ध्वस्त कर दिया। फर्ग्युसन ने केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद सुपर ओवर में दो रन देकर दो विकेट हासिल किए। 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Polls: नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिलाई लालू-राबड़ी सरकार की यादें, कहा- 2005 से पहले बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था

भारतबिहार विधानसभा चुनावः कई विधायक होंगे बेटिकट, भाजपा, जदयू, कांग्रेस और राजद में हड़कंप, उम्रदराज विधायकों पर संकट, बेटे-बेटियों को आगे करने की कोशिश

भारतबिहार विधानसभा चुनावः महागठबंधन में सीट को लेकर सिर फुटव्वल?, 15 सितंबर को उम्मीद, सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव की भूमिका अहम

भारतपटना हाईकोर्ट ने रद्द किया 4638 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति का विज्ञापन, दिया नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

भारतBihar Crisis: 'जनता देगी नीतीश को जवाब', गठबंधन टूटने के बाद बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित