लाइव न्यूज़ :

Top News 3rd october: महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2019 07:01 IST

अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब 147 सीटों पर जबकि राकांपा 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव आयुक्त लवासा के घर पर दस्तक देना चाहता आयकर विभाग अमित शाह दिखाएंगे दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

अलगाववादी नेता यासिन मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी NIA

अलगाववादियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कई कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ गुरुवार को अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के यासीन मलिक सहित कई अन्य कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत जांच एजेंसी द्वारा गुरुवार को आरोप पत्र दायर किए जाने की संभावना है। 

महाराष्ट्र में 147 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब 147 सीटों पर जबकि राकांपा 124 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी को तीन सीटें- भिवंडी पूर्व, औरंगाबाद पूर्व और मानखुर्द - देने के लिए राजी हो गई है. इसलिए अबु आजमी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. महागठबंधन के सीट बंटवारे का पेंच लगभग सुलझ गया है फिर भी माकपा, भाकपा, जनता दल की सीटों को लेकर विवाद कायम है. शेकाप के नेता जयंत पाटिल ने शर्त रखी है कि पेण, उरण, पनवेल, अलिबाग और रोहा सीटों पर सिर्फ राकांपा से महागठबंधन होगा और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारकर दोस्ताना भिड़ंत करेगी.

चुनाव आयुक्त लवासा के घर पर दस्तक देना चाहता आयकर विभाग 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के घर पर आयकर विभाग अधिकारियों को जांच के लिए भेजने पर दुविधा में है. असमंजस यह है कि आयकर विभाग के अधिकारी लवासा के पुत्र अबीर लवासा से पूछताछ करना चाहते हैं जो उनके नोटिसों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. आयकर विभाग की जांच इकाई ने पिछले 45 दिनों में अबीर को पांच नोटिस भेजकर अपने समक्ष पेश होने को कहा, लेकिन किसी न किसी कारण से पेश होने से इनकार कर दिया. पेश होने में देरी की उनकी रणनीति से आजिज होकर सीबीडीटी अपने अधिकारियों की एक टीम अबीर लवासा के निवास पर भेजना चाहता है जो स्वतंत्र व्यवसायी है.

अमित शाह दिखाएंगे दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाएंगे। टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर’ लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। नयी दिल्ली और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच न्यूनतम किराया 1630 रुपया है और अधिकतम किराया 3015 रुपये है।

Navratri 2019, 5th Day: आज होती है स्कंदमाता की पूजा

शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता देवी की पूजन का विधान है। देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति रहे भगवान स्कंद (कार्तिक) की माता होने के कारण उन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। स्कंदमाता की तस्वीर में कार्तिक को माता पार्वती अपने गोद में बैठाये नजर आती हैं। इनका वाहन सिंह है। इनकी 4 भुजाएं हैं। माता एक हाथ में कमल का फूल पकड़ी रहती है और दूसरे हाथ से वरदान देती हैं। वहीं, दूसरे हाथ से माता कार्तिक के बाल रूप को पकड़ी नजर आती हैं। स्कंदमाता को सृष्टि की पहली प्रसूता स्त्री भी माना जाता है। इसलिए इनकी उपासना बेहद शुभ और फलदायी मानी गई है।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

भारतMaharashtra Chunav 2024 Dates: 288 सीट और बहुमत के लिए 145?, महाअघाड़ी बनाम महायुती, जानें 2019 की दलीय हालात!

भारतउद्धव ठाकरे को नामित नहीं करेंगे राज्यपाल, चुनाव आयोग को लिखी चिठ्ठी में जल्दी चुनाव कराने का अनुरोध

भारतमहाराष्ट्र विधानसभाः एससी, एसटी आरक्षण को मंजूरी, विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने समर्थन किया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत