ओडिशा में मुठभेड़ के दौरान शीर्ष माओवादी फरार

By भाषा | Updated: September 16, 2021 17:27 IST2021-09-16T17:27:32+5:302021-09-16T17:27:32+5:30

Top Maoist absconding during encounter in Odisha | ओडिशा में मुठभेड़ के दौरान शीर्ष माओवादी फरार

ओडिशा में मुठभेड़ के दौरान शीर्ष माओवादी फरार

भुवनेश्वर, 16 सितंबर आंध्र प्रदेश के कुख्यात माओवादी सुरेश सुराणा और उसके साथी ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान अपने ठिकाने पर हथियार और गोला-बारूद छोड़कर निकल भागे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, ओडिशा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को मलकानगिरी और कोरापुट जिलों की सीमाओं के पास बादिली हिल पर एक तलाशी अभियान चलाया और माओवादी शिविर को देखा।

मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल बुधवार रात शिविर के पास पहुंचे, उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद दो घंटे तक गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर सुराणा समेत कई माओवादी मौके से भागने में सफल रहे।

मीणा ने बताया कि एक बन्दूक, छह कारतूस, चार डेटोनेटर, दो वॉकी-टॉकी रेडियो सेट, वर्दी और पोस्टर जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि मलकानगिरी जिले में ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है क्योंकि आशंका जतायी जा रही है कि उग्रवादी पड़ोसी राज्य की ओर भाग गए।

इससे पहले मंगलवार को ओडिशा पुलिस ने कोरापुट जिले में एक अन्य वांछित माओवादी दुब्बासी शंकर उर्फ ​​महेंद्र को गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top Maoist absconding during encounter in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे