Top Evening News: PM मोदी ने की 'अटल जल योजना' की शुरूआत, झारखंड की राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
By भाषा | Updated: December 25, 2019 18:52 IST2019-12-25T18:52:05+5:302019-12-25T18:52:05+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून, रामजन्मभूमि मामला और अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार विरासत में मिली सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं के समाधान का निरन्तर प्रयास कर रही है और उसने 'चुनौतियों को चुनौती' देने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।

Top Evening News: PM मोदी ने की 'अटल जल योजना' की शुरूआत, झारखंड की राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित
बुधवार की शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-
-दूसरी लीड मोदी उप्र चुनौतियों को चुनौती देने का हमने कोई मौका नहीं छोड़ा : मोदी लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून, रामजन्मभूमि मामला और अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी सरकार विरासत में मिली सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं के समाधान का निरन्तर प्रयास कर रही है और उसने 'चुनौतियों को चुनौती' देने का कोई मौका नहीं छोड़ा है।
-मोदी दूसरी लीड अटल जल प्रधानमंत्री मोदी ने भूजल स्तर बेहतर बनाने के लिये ‘‘अटल जल योजना’’ की शुरूआत की नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को किसानों से कम पानी वाली फसलों एवं ऐसी सिंचाई पद्धति अपनाने की अपील की जो जल संरक्षण में मददगार हो। उन्होंने ‘अटल भूजल योजना’ (अटल जल) की शुरुआत की जिससे सात राज्यों के 8,350 गांवों को लाभ मिलने की उम्मीद है ।
- संसद मालवीय अटल श्रद्धांजलि बिरला, मोदी, अन्य नेताओं ने संसद के केंद्रीय कक्ष में मालवीय, वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अनेक मंत्रियों, सांसदों तथा नेताओं ने बुधवार को पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की।
-झारखंड मुर्मू सोरेन मनोनीत झारखंड की राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत कर सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया रांची, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को झामुमो-कांग्रेस-रजद गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत कर राज्य में नयी सरकार के गठन के लिए आमंत्रित किया है।
- नागरिकता विरोध कमलनाथ मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने सीएए के विरोध में पैदल मार्च निकाला भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को फिर दोहराया कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: लागू नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी :एनपीआर: को राष्ट्रीय नागरिकता पंजी :एनआरसी: के साथ क्रियान्यवन पर भी सवाल उठाया।
-सीबीआई लीड एक्सप्रेसवे सीबीआई ने यमुना एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच शुरू की, पूर्व सीईओ, 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज नयी दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) भूमि घोटाला मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है और एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता और 20 अन्य को नामजद किया है।
-बिहार लीड दलाई लामा हम चीन की बंदूक की ताकत के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे : दलाई लामा गया, तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने चीन में कम्युनिस्ट शासन के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का बुधवार को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चीन का कम्युनिस्ट शासन ‘‘बंदूक की ताकत’’ पर चल रहा है जिसका तिब्बत के बौद्ध ‘‘सच्चाई की शक्ति’’ के साथ पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
- उद्धव कृषि रिण माफी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पूर्ण कृषि रिण माफी का भरोसा दिलाया पुणे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पूर्ण कृषि रिण माफी का बुधवार को भरोसा दिलाया।
-अमेरिका नागरिकता रैली अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने सीएए, एनआरसी के समर्थन में की रैलियां वाशिंगटन, बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी नागरिक संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी के समर्थन में सामने आए हैं और वे इस विवादित कानून के बारे में ‘‘गलत सूचनाओं और मिथकों को दूर’’ करने के लिए अमेरिका के कई शहरों में रैलियां कर रहे हैं।
- खेल कोहली क्रिकेटर कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना ‘द क्रिकेटर’ ने नयी दिल्ली, पिछले कुछ वर्षों से खेल के तीनों प्रारूपों में समान रूप से दबदबा बनाये रखने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मशहूर पत्रिका ‘द क्रिकेटर’ ने पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है।
-नीति जीएसटी नीति आयोग के सदस्य ने कहा, जीएसटी की सिर्फ दो दरें हों, बार-बार नहीं हो बदलाव नयी दिल्ली, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने कहा है कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सिर्फ दो स्लैब होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। जरूरत होने पर जीएसटी की दरों में वार्षिक आधार पर बदलाव किया जाना चाहिए।