आज शनिवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से प्रसारित प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं-
- उप्र-नागरिकता लीड कानपुर कानपुर में हिंसक भीड़ ने किया पथराव, चौकी फूंकी कानपुर (उप्र), नागरिकता कानून के खिलाफ कानपुर में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। शहर के कई इलाकों में शनिवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। परेड यतीमखाना इलाके में हिंसा पर उतारू भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया ।
-एमईए मलेशिया संशोधित नागरिकता कानून की आलोचना पर भारत ने मलेशिया से कड़ा विरोध दर्ज कराया नयी दिल्ली, भारत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की आलोचना पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के स्थापित राजनयिक चलन के अनुरूप नहीं है ।
- नागरिकता प्रियंका देश में दिख रहा है तानाशाही का तांडव: प्रियंका नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है।
-उप्र-नागरिकता दूसरी लीड हिंसा उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 11 की मौत लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें आठ साल का बच्चा भी शामिल है ।
-कर्नाटक नागरिकता लीड येदियुरप्पा मंगलुरु: कर्फ्यू में ढील, येदियुरप्पा ने हिंसा की जांच का आश्वासन दिया मंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान इस तटीय शहर में हुई हिंसा की जांच करायी जाएगी जिसमें पुलिस की गोलीबारी में दो व्यक्ति मारे गए थे। येदियुरप्पा ने यहां लगे कर्फ्यू में ढील दिये जाने की घोषणा की।
-महा नागरिकता लीड पवार महाराष्ट्र को भी सीएए लागू करने से मना करना चाहिए : शरद पवार पुणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि आठ अन्य राज्यों की ही तरह महाराष्ट्र को भी नये नागरिकता कानून को लागू करने से इनकार कर देना चाहिए। इस कानून को लेकर पवार को भय है कि यह भारत के धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ सकता है।
-दिल्ली जामिया लीड प्रदर्शन सीएए के खिलाफ जामिया के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया नयी दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को फिर से विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। कुछ दिन पहले ही इसके परिसर और इसके आसपास पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
-एसबीआई बैंकिंग क्षेत्र मार्च तक एनपीए को लेकर अच्छी हो जाएगी अधिकांश बैंकों की स्थिति: एसबीआई चेयरमैन नयी दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को कहा कि गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के मामले में अधिकतर बैंक मार्च तक अच्छी स्थिति में होंगे और बैंकिंग प्रणाली में ऋण वितरण के लिये नकदी की कोई कमी नहीं है।
-सेल इस्पात खदानों के पट्टे की अवधि समाप्त होने से मार्च के बाद इस्पात उद्योग के समक्ष आ सकते हैं व्यवधान: सेल नयी दिल्ली, सरकारी इस्पात कंपनी सेल ने शनिवार को कहा कि कई कोयला व लौह अयस्क खदानों के पट्टे की अवधि समाप्त होने के कारण मार्च 2020 के बाद इस्पात उद्योग के समक्ष व्यवधान उपस्थित हो सकता है।
-भारत संभावना आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर कटक, आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने का होगा ।
-भारोत्तोलन जेरेमी रिकार्ड जेरेमी ने राष्ट्रीय और अपना युवा विश्व रिकार्ड तोड़ा दोहा, युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी लालरिन्नुंगा ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में पुरूषों के 67 किलो वर्ग में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता ।