Top Evening News: जोधपुर के दो अस्पतालों में 100 से अधिक नवजातों की मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी

By भाषा | Updated: January 5, 2020 20:03 IST2020-01-05T20:03:56+5:302020-01-05T20:03:56+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए कोई जवाबी कार्रवाई की, तो उस पर अब तक का सबसे जोरदार हमला किया जाएगा। साथ ही, अमेरिका ने इस खाड़ी देश में 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान भी की है।

Top Evening News: More than 100 newborns died in two hospitals in Jodhpur, Donald Trump warns Iran | Top Evening News: जोधपुर के दो अस्पतालों में 100 से अधिक नवजातों की मौत, डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी

महाराष्ट्र में विभागों का आवंटन: अजित पवार को वित्त, अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय

Highlightsजवाबी कार्रवाई करने पर ईरान में 52 लक्ष्यों पर अमेरिका हमले को तैयारभारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के सदस्य की लक्षित हत्या की निंदा की

रविवार शाम छह बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

-ट्रम्प ईरान दूसरीलीड चेतावनी तेहरान के जवाबी कार्रवाई करने पर ईरान में 52 लक्ष्यों पर अमेरिका हमले को तैयार : ट्रंप वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि उसने अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए कोई जवाबी कार्रवाई की, तो उस पर अब तक का सबसे जोरदार हमला किया जाएगा। साथ ही, अमेरिका ने इस खाड़ी देश में 52 संभावित लक्ष्यों की पहचान भी की है।

-एमईए पाक भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के सदस्य की लक्षित हत्या की निंदा की नयी दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य की ‘लक्षित हत्या’ किए जाने की रविवार को कड़ी निंदा की।

-पाक इमरान ननकाना इमरान खान ने ननकाना साहिब घटना की निंदा की, कहा मेरी सोच के खिलाफ इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब में हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि यह उनकी ‘सोच’ के खिलाफ है और उनकी सरकार का इस मामले में रुख कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है।

-राजस्थान बच्चे जोधपुर जोधपुर के दो अस्पतालों में 100 से अधिक नवजातों की मौत : रिपोर्ट जोधपुर: राजस्थान के कोटा के अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत को लेकर जारी घमासान के बीच एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल दिसंबर में जोधपुर के दो अस्पतालों में 100 से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो गई।

- महाराष्ट्र विभाग लीड आवंटन महाराष्ट्र में विभागों का आवंटन: अजित पवार को वित्त, अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय मुंबई: महाराष्ट्र में विभागों के आवंटन के तहत उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार को वित्त एवं योजना विभाग दिया गया है जबकि राकांपा के ही अनिल देशमुख राज्य के नए गृह मंत्री बनाये गये हैं ।

-दिल्ली लीड शाह केजरीवाल लोगों को गुमराह करने और विज्ञापन पर सार्वजनिक धन खर्च कर रहे हैं : शाह नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सार्वजनिक धन को विज्ञापन एवं लोगों को गुमराह करने में खर्च करने का आरोप लगाते हुए रविवार को पूछा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पिछले पांच वर्षो में कितने काम पूरे किये हैं ।

- स्विसबैंक न्यास स्विस बैंक खातों से जुड़ी कालाधन जांच के दायरे में आये सुरक्षित पनाहगाह स्थित कई न्यास नयी दिल्ली/बर्न: भारत और स्विट्जरलैंड के कर अधिकारियों ने ऐसे न्यासों की पहचान की है जो कर चोरी के सुरक्षित पनाहगाह वाले देशों में स्थित निकायों का जाल बुनकर स्विस बैंकों में अवैध धन छिपाकर रखते हैं।

- सिन्हा --सहारा सेबी के पूर्व चेयरमैन ने सहारा समूह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का श्रेय मुखर्जी, चिदंबरम, जेटली को दिया नयी दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन यू.के.सिन्हा ने पूर्व वित्त मंत्रियों प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम और दिवंगत अरुण जेटली की सराहना की है। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थी तत्वों के बार बार प्रयासों के बावजूद तीनों पूर्व वित्त मंत्रियों ने सहारा समूह के खिलाफ सेबी की कठोर कार्रवाई में किसी तरह का दखल नहीं दिया और नियामक को अपने तरीके से काम करने दिया।

- सुशील एनपीआर बिहार में एनपीआर अद्यतन करने की प्रक्रिया 15 से 28 मई तक होगी: सुशील कुमार मोदी पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अद्यतन करने की प्रक्रिया राज्य में इस वर्ष 15 से 28 मई तक चलायी जाएगी। वहीं पश्चिम बंगाल और केरल सरकारों ने अपने अपने राज्यों में इस कवायद पर रोक लगाने का निर्णय किया है। 

Web Title: Top Evening News: More than 100 newborns died in two hospitals in Jodhpur, Donald Trump warns Iran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे