Top Evening News: सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देखरेख के तहत लाया जायेगा, सेना प्रमुख ने लद्दाख का दौरा कर हालात का लिया जायजा

By भाषा | Updated: June 24, 2020 18:46 IST2020-06-24T18:46:58+5:302020-06-24T18:46:58+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को ‘अनलॉक’ कर दिया है।

Top Evening News: India-China diplomatic talks to reduce tension on the border, army chief visited Ladakh and took stock of the situation | Top Evening News: सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देखरेख के तहत लाया जायेगा, सेना प्रमुख ने लद्दाख का दौरा कर हालात का लिया जायजा

सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देखरेख के तहत लाया जायेगा

Highlightsरूस की विजय दिवस परेड में शामिल हो रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें ‘अनलॉक’ कर दीं: राहुल

नयी दिल्ली:  भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैः-

दि24 चीन भारत वार्ता सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता नयी दिल्ली, लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने के तौर-तरीकों को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता शुरू हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि21 चीन भारत सेनाप्रमुख लद्दाख सेना प्रमुख ने लद्दाख का दौरा कर हालात का जायजा लिया नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में विभिन्न अग्रिम इलाकों का दौरा किया और चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लिया।

वि27 रूस राजनाथ परेड रूस की विजय दिवस परेड में शामिल हो रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मास्को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि यहां 75वीं विजय दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी का भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है।

दि13 राहुल पेट्रोल मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें ‘अनलॉक’ कर दीं: राहुल नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना महामारी एवं पेट्रोलियम उत्पादों के दाम को ‘अनलॉक’ कर दिया है।

दि32 वायरस जांच आईसीएमआर अब कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति की होगी जांच : आईसीएमआर नयी दिल्ली, कोरोना वायरस से संबंधित जांच के दायरे को बढ़ाते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि अब देश भर में कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

अर्थ54 मंत्रिमंडल इंफ्रा फंड सरकार ने डेयरी, पोल्ट्री, मांस इकाइयों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का आधारभूत ढांचा कोष मंजूर किया नयी दिल्ली, सरकार ने निजी क्षेत्र की इकाइयों को डेयरी, पोल्ट्री और मांस प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना करने के लिए कर्ज पर तीन प्रतिशत तक की ब्याज सहायता प्रदान करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के एक नए आधारभूत ढांचा कोष (इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) बनाने की घोषणा की।

वि37 चीन भारत सीमा चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में :चीन बीजिंग, चीन और भारत को एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है।

दि5 कांग्रेस नड्डा एकता-एकजुटता का समय, 'शाही परिवार के उत्तराधिकारी' को पुन:स्थापित करने का इंतजार किया जा सकता है:नड्डा नयी दिल्ली, कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि एक ‘शाही परिवार और उसके दरबारियों’ को यह बड़ा भ्रम है कि वे ही पूरा विपक्ष हैं। उन्होंने कहा कि एक 'खारिज और अस्वीकृत' परिवार पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता।

दि28 कांग्रेस चीन अरुणाचल भाजपा सांसद ने अरुणाचल में चीनी कब्जे का दावा किया, स्पष्टीकरण दे सरकार: कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि भाजपा सांसद तापिर गाव ने अरुणाचल प्रदेश में 50-60 किलोमीटर क्षेत्र पर चीन की सेना के कब्जा करने का दावा किया है जिस पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए।

प्रादे5 तृणमूल वायरस विधायक निधन केारोना वायरस से संक्रमित टीएमसी विधायक तमोनाश घोष का निधन कोलकाता, कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए तृणमूल कांग्रेस विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को एक अस्तपाल में निधन हो गया। घोष (60) के मई में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अर्थ38 मंत्रिमंडल- सहकारी बैंक सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देखरेख के तहत लाया जायेगा नयी दिल्ली, सरकार ने बुधवार को कहा कि सभी सहकारी बैंकों और बहु- राज्यीय सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की देख रेख के तहत लाया जायेगा। सरकार के इस कदम का मकसद सहकारी बैंकों के जमाकर्ताओं को संतुष्टि और सुरक्षा देना है।

खेल23 खेल बांग्ला दौरा आईसीसी बांग्लादेश टीम का श्रीलंका दौरा कोविड-19 के कारण स्थगित : आईसीसी दुबई, बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगले महीने होने वाला श्रीलंका दौरा कोविड-19 महामारी के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया। 

Web Title: Top Evening News: India-China diplomatic talks to reduce tension on the border, army chief visited Ladakh and took stock of the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे