Top Evening News: Yes बैंक के संस्थापक राणा कपूर से ईडी की पूछताछ जारी, PM मोदी ने की लोगों से कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचने की अपील
By भाषा | Updated: March 7, 2020 20:02 IST2020-03-07T20:02:35+5:302020-03-07T20:02:35+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने का सुझाव दिया और कहा कि कोई भी परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें।

भाजपा सरकार में वित्तीय संस्थाओं के ‘कुप्रबंधन’ के कारण यस बैंक की स्थिति चरमराई:
शनिवार की शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
-मोदी जन औषधि प्रधानमंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों से बचने की अपील की नयी दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह से बचने का सुझाव दिया और कहा कि कोई भी परेशानी आने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
-जयशंकर सीएए ऐसा एक भी देश बताएं जो कहे कि वहां सबका स्वागत है : जयशंकर ने सीएए पर कहा नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भारत की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो कहे कि उसके यहां हर किसी का स्वागत है।
-चैनल लीड जावड़ेकर मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करती है : जावड़ेकर पुणे, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने मलयालम भाषा के दो समाचार चैनलों पर लगाया गया 48 घंटे का प्रतिबंध शनिवार को हटा लिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार प्रेस की स्वतंत्रता का समर्थन करती है।
अर्थ6 यस बैंक- कपूर यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से ईडी की पूछताछ जारी मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में पूछताछ जारी रखी।
-मोदी लाभार्थी महिला ने प्रधानमंत्री से कहा : ‘आपमें भगवान देखा है’, मोदी हुए भावुक नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उस समय भावुक हो गए जब उनकी सरकार की जेनेरिक दवा कार्यक्रम की एक महिला लाभार्थी ने उनसे कहा कि ‘‘मैंने आपमें भगवान देखा है।’’
-कांग्रेस यस बैंक भाजपा सरकार में वित्तीय संस्थाओं के ‘कुप्रबंधन’ के कारण यस बैंक की स्थिति चरमराई: चिदंबरम नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार में वित्तीय संस्थानों के ‘‘कुप्रबंधन’’ के कारण यस बैंक की स्थिति चरमराई।
- द्रमुक लीड नेता निधन द्रमुक के वरिष्ठ नेता के. अनबझगन का निधन चेन्नई, द्रमुक के वरिष्ठ नेता के. अनबझगन का शनिवार को यहां निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।
-अमेरिका एचएएफ यूएससीआईआरएफ यूएससीआईआरएफ पर सीएए को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप वाशिंगटन, अमेरिका में हिंदुओं के एक शीर्ष निकाय ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के एक आयोग पर ऐसी बैठकें करने का आरोप लगाया है जिनमें भारत के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) की मंशा और प्रभाव पर गलत सूचनाएं दी गईं।
-विश्व कोरोना वायरस दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हुई बीजिंग, दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई।
-खेल कोरोना वायरस फुटबाल क्वालीफायर्स कोरोना वायरस प्रभाव : भारत का कतर के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच टला नयी दिल्ली, कोरोना वायरस का खेल प्रतियोगिताओं पर भी कहर जारी है और अब इस घातक बीमारी के कारण भारत का कतर के खिलाफ 26 मार्च को होने वाले 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच भी स्थगित कर दिया गया है।
-खेल मुक्केबाजी लीड ओलंपिक क्वालीफायर्स अमित पंघाल एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में, गौरव बाहर हुए अम्मान (जोर्डन), भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किग्रा) ने शनिवार को मंगोलिया के इंकमनादाख खारखु को हराकर एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी और अब वह ओलंपिक में जगह बनाने से एक जीत दूर हैं।
- बीपीसीएल -लीड निजीकरण सरकार ने बीपीसीएल में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की नयी दिल्ली, देश में सबसे बड़ी निजीकरण पहल के तहत सरकार ने शनिवार को दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की।