Top Evening News: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर, CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का "सत्याग्रह"

By भाषा | Updated: December 23, 2019 18:48 IST2019-12-23T18:48:19+5:302019-12-23T18:48:19+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि वे देश की भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि भारत के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में आगामी वर्षों में ये चुनौतियां सामने होंगी।

Top Evening News: Congress away from Raja Ghat against CAA's "Satyagraha" in Jharkhand assembly election | Top Evening News: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर, CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का "सत्याग्रह"

Top Evening News: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर, CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का "सत्याग्रह"

Highlightsपांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा आवश्यकदरिया गंज हिंसा : अदालत ने 15 लोगों की जमानत अर्जी खारिज की

आज सोमवार को छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

-झारखंड परिणाम हेमंत राज्य की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया : हेमंत सोरेन रांची, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि राज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश दिया है जो मील का पत्थर साबित होगा।

-पुडुचेरी दीक्षांत कोविंद शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति ने छात्राओं की प्रशंसा की पुडुचेरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शैक्षणिक स्तर पर विभिन्न विषयों में लड़कों की तुलना में लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर सोमवार को यहां छात्राओं की सराहना की।

- फिल्म पुरस्कार लीड नायडू भारतीयता को कायम रखना भारतीय सिनेमा की जिम्मेदारी : नायडू नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फ़िल्मों को सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाने वाला एक सशक्त माध्यम बताते हुए सोमवार को 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में कहा कि ‘‘भारतीयता को कायम रखने की जिम्मेदारी भारतीय सिनेमा की है, इसलिये फिल्म जगत को अश्लीलता और हिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों के बजाय परिवार और समाज को सुदृढ़ बनाने वाले भारतीय मूल्यों के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली फिल्में बनाना चाहिये।’’

-आईबी शाह पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा आवश्यक : शाह नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि वे देश की भू एवं समुद्री सीमा की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि भारत के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में आगामी वर्षों में ये चुनौतियां सामने होंगी।

-कांग्रेस सत्याग्रह राजघाट पर कांग्रेस का सत्याग्रह: सोनिया, मनमोहन, राहुल और प्रियंका मौजूद नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेता यहां सोमवार को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर सत्याग्रह पर बैठें और उन्होंने संविधान में लोगों को प्रदत्त अधिकारों के संरक्षण की मांग की।

- अदालत लीड हिंसा दरिया गंज हिंसा : अदालत ने 15 लोगों की जमानत अर्जी खारिज की, न्यायिक हिरासत में भेजा नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने पुरानी दिल्ली के दरिया गंज इलाके में हिंसा के आरोप में गिरफ्तार 15 लोगों की जमानत अर्जियों को सोमवार को खारिज कर दिया और उनकी न्यायिक हिरासत दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी। प्र

-ओडिशा मिसाइल भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल का सफल परीक्षण किया बालासोर, भारत ने सोमवार को ओडिशा तट के पास एक परीक्षण स्थल से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (क्यूआरएसएएम) प्रणाली का सफल परीक्षण किया जिसके 2021 तक सशस्त्र बलों के आयुध भंडार में शामिल होने की संभावना है।

-दिल्ली लीड आग दिल्ली के किराड़ी में आग लगने से नौ लोगों की मौत: अधिकारी नयी दिल्ली, दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में एक तीन मंजिला आवासीय एवं वाणिज्यिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

-सऊदी अदालत लीड खशोगी खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड रियाद, सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया।

- लीड शेयर शेयर बाजारों में चार दिन का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला थमा, सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट मुंबई, शेयर बाजारों का पिछले चार कारोबारी सत्रों से रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला सोमवार को थम गया। मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आए। निवेशकों को छुट्टियों से पहले नए संकेतकों का इंतजार है।

- खेल भारोत्तोलन भारत राखी ने भारोत्तोलन में बनाये दो राष्ट्रीय रिकार्ड दोहा, भारतीय भारोत्तोलक राखी हलधर ने यहां कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीतने के साथ महिलओं के 64 किग्रा वर्ग में दो नये राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किये। भाषा नेत्रपाल उमा उमा

Web Title: Top Evening News: Congress away from Raja Ghat against CAA's "Satyagraha" in Jharkhand assembly election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे