Top Evening News: लखनऊ कचहरी में दिनदहाड़े वकील पर बम से हमला, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी भारत यात्रा के लिए उत्साहित

By भाषा | Updated: February 13, 2020 19:24 IST2020-02-13T19:24:14+5:302020-02-13T19:24:14+5:30

 उच्चतम न्यायालय ने 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई पूरी की।

Top Evening News: Bomb attack in Lucknow court, Donald Trump's wife excited to visit India | Top Evening News: लखनऊ कचहरी में दिनदहाड़े वकील पर बम से हमला, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी भारत यात्रा के लिए उत्साहित

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का विवरण अपनी वेबसाइट पर डालें। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया। इस वारदात में तीन अधिवक्ता जख्मी हुए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी और कथित सट्टेबाज संजीव चावला को बृहस्पतिवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 14 मरे: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हंगामे के साथ शुरू हुआ उप्र विधानमंडल का बजट सत्र: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र गुरुवार को विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात के बारे में सेना ने विदेशी राजनयिकों को जानकारी दी: सेना के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए विदेशी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल को गुरूवार को सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी।

मेलानिया ट्रंप ने कहा, भारत यात्रा के लिए उत्साहित हूं: अमेरिका की प्रथम महिला मिलानिया ट्रंप ने कहा है कि वह इस माह के अंत में होने वाली भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

कोरोना वायरसःकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तीन मरीजों में से एक को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, शेष दो मरीजों की हालत अब स्थिर है और इनके संक्रमण में तेजी से सुधार हो रहा है।

निर्भया कांड: उच्चतम न्यायालय ने 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई पूरी की। न्यायालय इस याचिका पर शुक्रवार को अपनी व्यवस्था देगा।

औद्योगिक आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार निराश: खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों के निराशाजनक रहने तथा चीन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली।

जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत: जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित पहले व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक 80 वर्षीय महिला हैं। हालांकि उन्होंने जोड़ा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मौत वायरस के कारण हुई है या नहीं।

कोरोना वायरस से चीन में एक दिन में 254 लोगों की मौत: चीन में जानलेवा कोरोना वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 254 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर मौतें वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 60 हजार हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एशिया टीम चैम्पियनशिप में मलेशिया से 1-4 से हारा भारत: युगल विशेषज्ञ सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की अनुपस्थिति का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा जिसे गुरूवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के दूसरे ग्रुप बी मैच में युवा मलेशियाई टीम से 1-4 से शिकस्त मिली।

Web Title: Top Evening News: Bomb attack in Lucknow court, Donald Trump's wife excited to visit India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे