Top evening News: अमित शाह ने कहा-CAA के तहत भारत में सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण
By भाषा | Updated: March 1, 2020 18:44 IST2020-03-01T18:44:22+5:302020-03-01T18:44:39+5:30
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जब तक सीएए के तहत देश में सभी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दे दी जाती तब तक नरेंद्र मोदी सरकार नहीं रुकेगी।

अमित शाह के दौरे के खिलाफ कांग्रेस, माकपा ने कोलकाता में रैलियां कीं कोलकाता
रविवार शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
-बंगाल शाह रैली सीएए के तहत भारत में सभी शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी: अमित शाह कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जब तक सीएए के तहत देश में सभी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दे दी जाती तब तक नरेंद्र मोदी सरकार नहीं रुकेगी।
-कांग्रेस छत्तीसगढ़ छापेमारी गठबंधन में सीआरपीएफ को भी शामिल करने का मोदी सरकार का कुत्सित प्रयास : कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी को देश के संघीय ढांचे पर मोदी सरकार का हमला करार दिया है।
- दिल्ली हिंसा केजरीवाल दंगा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए आप सरकार प्रयास कर रही है : केजरीवाल नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बेहतर प्रयास रही है ।
-दिल्ली हिंसा लीड स्थिति दिल्ली में स्थिति शांतिपूर्ण, श्री श्री रविशंकर ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया नयी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली में भीषण सांप्रदायिक हिंसा के एक सप्ताह बाद दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच मुख्य मार्गों पर अब लोगों और वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।
- बंगाल लीड शाह शाह के दौरे के खिलाफ कांग्रेस, माकपा ने कोलकाता में रैलियां कीं कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिन के दौरे के खिलाफ पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टियों, कांग्रेस और माकपा ने कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं।
-सीतारमण लेखा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना प्रौद्योगिकी के जरिए भ्रष्टाचार रोकने की ‘क्रांतिकारी’ मिसाल: सीतारमण नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को लोक लेखा अधिकारियों से कहा कि वे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए अधिक कार्यकुशल और अनुकूल प्रौद्योगिकी लागू करने पर ध्यान दें।
-जीएसटी लॉटरी ‘दुकान से खरीदारी की पक्की रसीद, आप के लिए एक करोड़ रुपये की लाटरी का टिकट हो सकती है’ नयी दिल्ली, सरकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हेराफेरी रोकने के उपायों के तहत जीएसटी व्यवस्था के तहत एक अप्रैल से एक ऐसी लॉटरी शुरुआत करने की योजना बना रही है जिसमें हर महीने दुकानदार और खरीदार के बीच सौदे के हर बिल को लकी-ड्रा में शामिल किया जाएगा।
-अफगान गनी लीड युद्ध विराम अफगानिस्तान में आंशिक युद्धविराम जारी रहेगा : गनी काबुल, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को कहा कि सात दिन का आंशिक युद्धविराम जारी रहेगा लेकिन उन्होंने अमेरिका-तालिबान समझौते के एक अहम अंश को खारिज कर दिया जिसमें हजारों चरमपंथी कैदियों को रिहा करने की बात है।
-मलेशिया दूसरी लीड राजनीति मलेशिया में नये प्रधानमंत्री ने शपथ ली कुआलालंपुर, मलेशिया में पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस कदम को गैरकानूनी बताते हुए इसकी आलोचना की है।
-खेल लीड भारत न्यूजीलैंड 235 रन पर सिमटा, भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया निराश क्राइस्टचर्च, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।
- खेल हाकी खुल्लर लीड निधन पूर्व हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन नयी दिल्ली, पूर्व हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का पंजाब में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।