Top Afternoon News: CAA के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी और प्रियंका को पुलिस ने मेरठ जाने से रोका

By भाषा | Published: December 24, 2019 02:33 PM2019-12-24T14:33:08+5:302019-12-24T14:35:32+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यादवपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया जिसके बाद वह विश्वविद्यालय परिसर से रवाना हो गए। राज्यपाल विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए थे।

top Afternoon news to watch 24th december 2019 updates national international sports and business | Top Afternoon News: CAA के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी और प्रियंका को पुलिस ने मेरठ जाने से रोका

Top Afternoon News: CAA के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी और प्रियंका को पुलिस ने मेरठ जाने से रोका

Highlights भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय गंभीर सुस्ती के दौर में है और सरकार को इसे उबारने के लिए तत्काल नीतिगत उपाय करने की जरूरत है। अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब द्वारा पांच लोगों को मौत की सजा सुनाए जाने का सोमवार को स्वागत किया।

पुलिस ने राहुल, प्रियंका को मेरठ जाने से रोका

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने मंगलवार को उस वक्त कथित तौर पर रोक दिया जब वे संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने मेरठ जा रहे थे। कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी। राहुल और प्रियंका को उन लोगों के परिवारों से मुलाकात करनी थी जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे। इससे पहले गत रविवार को प्रियंका ने बिजनौर में भी उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे। प्रियंका ने सोमवार को इन दोनों युवकों को ‘शहीद’ करार दिया था और कहा था कि इनके नाम पर सभी लोग संकल्प लें कि संविधान की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है।

दरियागंज हिंसा: अदालत ने छह आरोपियों की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा

दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार छह लोगों की ओर से दायर जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से जवाब तलब किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार ने पुलिस से 28 दिसंबर तक जवाब देने को कहा है। शहर की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार सभी 15 लोगों की जमानत अर्जी सोमवार को खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

अन्य बड़ी खबरें

- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यादवपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया जिसके बाद वह विश्वविद्यालय परिसर से रवाना हो गए। राज्यपाल विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेने गए थे।
- झारखंड विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले झामुमो के विधायक मंगलवार दोपहर हेमंत सोरेन को औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेंगे।
- अमेरिका ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब द्वारा पांच लोगों को मौत की सजा सुनाए जाने का सोमवार को स्वागत किया।
- ईसा मसीह का जन्म स्थान बेथलहम क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए दुनियाभर के श्रद्धालुओं का स्वागत करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
- भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय गंभीर सुस्ती के दौर में है और सरकार को इसे उबारने के लिए तत्काल नीतिगत उपाय करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यह बात कही है।
-दिलीप बिल्डकॉन लि.को उत्तर प्रदेश में 1,362.06 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका मिला है।

खेल जगत की बड़ी खबरें 

- भारत के चोटी के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गुजरात और केरल के बीच बुधवार से यहां शुरू होने वाले रणजी मैच में खेलेंगे जिसमें राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा।
- सेरेना विलियम्स और कारोलिन वोजनियाकी पिछले लंबे समय से बहुत अच्छी सहेलियां हैं लेकिन अब टेनिस कोर्ट पर भी वे साथ में खेलती हुई दिखेंगी। 

Web Title: top Afternoon news to watch 24th december 2019 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे