Top afternoon News: तबलीगी जमात आयोजन स्थल खाली, 36 घंटे में 2361 लोगों को निकाला गया, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
By गुणातीत ओझा | Updated: April 1, 2020 15:18 IST2020-04-01T15:18:43+5:302020-04-01T15:18:43+5:30

Top afternoon News: तबलीगी जमात आयोजन स्थल खाली, 36 घंटे में 2361 लोगों को निकाला गया, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
नई दिल्ली। बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से दोपहर ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
-कोरोना वायरस: देश में मृतक संख्या 38 हुई, कुल मामले 1637 पर पहुंचे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार को 1637 पहुंच गयी, वहीं इस महामारी से मौत का आंकड़ा 38 हो गया।
-तबलीगी जमात आयोजन स्थल खाली, 36 घंटे में 2361 लोगों को गया निकाला
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निजामुद्दीन (पश्चिम) के तबलीगी - ए- जमात के मरकज़ को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। करीब 36 घंटे में वहां से 2,361 लोगों को निकाला गया है।
-निजामुद्दीन तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए यात्रियों का पता लगाने के लिये पांच ट्रेनों पर नजर
रेलवे दिल्ली में पांच ट्रेनों में तबलीगी जमात में भाग लेने वाले लोगों के साथ सफर शुरू करने वाले हजारों यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले , कुल संख्या बढ़कर 320 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 320 हो गई है।
-यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में हुआ विलय
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कहा कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की सभी शाखाओं ने उसकी शाखाओं के रूप में काम करना शुरू कर दिया है।
-आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की, जिसमें निर्यात आय की प्राप्ति और स्वदेश भेजने की अवधि में बढ़ोतरी शामिल है।
-राजस्थान रायल्स छोटा और भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के लिये तैयार
राजस्थान रायल्स के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी अच्छा होगा।