Top Afternoon News: NCP नेता डीपी त्रिपाठी का निधन, कश्मीर में 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

By भाषा | Updated: January 2, 2020 14:23 IST2020-01-02T14:23:46+5:302020-01-02T14:23:46+5:30

उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैटरी की एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग लगने के कारण हुए भीषण धमाके के बाद ध्वस्त हो गया जिससे 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए।

Top Afternoon News: NCP leader DP Tripathi dies, Internet services restored in 80 government hospitals in Kashmir | Top Afternoon News: NCP नेता डीपी त्रिपाठी का निधन, कश्मीर में 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

कश्मीर में 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

Highlightsफैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत गिरी, दमकल कर्मी समेत 14 लोग घायलराकांपा नेता डी. पी. त्रिपाठी का निधन

गुरुवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

-दिल्ली दूसरीलीड आग फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत गिरी, दमकल कर्मी समेत 14 लोग घायल नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैटरी की एक फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग लगने के कारण हुए भीषण धमाके के बाद ध्वस्त हो गया जिससे 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए।

-राकांपा त्रिपाठी निधन राकांपा नेता डी. पी. त्रिपाठी का निधन नयी दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता डी. पी. त्रिपाठी का गुरुवार को नयी दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

-कश्मीर इंटरनेट अस्पताल कश्मीर में 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल जम्मू, : कश्मीर घाटी में स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध स्वास्थ्य केन्द्रों और कार्यालयों समेत कश्मीर के 80 सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

-दिल्ली मेट्रो वाईफाई दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने बृहस्पतिवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर उच्च गति वाली नि:शुल्क वाईफाई सेवा शुरू की।

- नागरिकता बच्ची मां रिहा सीएए : वाराणसी में डेढ़ साल की बच्ची की मां 14 दिन बाद जमानत पर रिहा वाराणसी : संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने के दौरान गिरफ्तार की गई, डेढ़ साल की बच्ची चंपक की माँ एकता बृहस्पतिवार की सुबह जमानत पर जिला कारागार से रिहा कर दी गयी।

-मंत्रिमंडल शिवेसना शिवेसना ने विभागों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच खींचतान की बात स्वीकार की मुम्बई : शिवसेना ने राज्य में प्रमुख विभागों के बंटवारे को लेकर गठबंधन की तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच खींचतान की बात गुरुवार को स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जा सका क्योंकि ‘‘संभावितों’’ की सूची बहुत बड़ी थी।

-एनसीएलएटी टाटा मिस्त्री टाटा-मिस्त्री मामला: एनसीएलएटी ने कंपनी पंजीयक की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित की नयी दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने टाटा मिस्त्री मामले में कंपनी पंजीयक की याचिका पर सुनवाई को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।

-उप्र इविवि इस्तीफा इलाहाबाद विविः कुलपति के बाद लगभग सभी वार्डन ने इस्तीफे की पेशकश की प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू समेत पांच प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद संस्थान के लगभग सभी हॉस्टल वार्डन ने अपने अपने त्यागपत्र की पेशकश की है।

-ताइवान सेना दूसरी लीड दुर्घटना ताइवान में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ की मौत ताइपे : ताइवान के पहाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ मिलिट्री स्टाफ शेन यी-मिंग और अन्य सात लोगों की मौत हो गई। पहले मिंग को लापता बताया गया था।

-खेल हाकी सुनीता संन्यास भारतीय महिला हाकी टीम की डिफेंडर सुनीता ने चोट के कारण संन्यास लिया नयी दिल्ली : भारतीय महिला हाकी टीम की डिफेंडर सुनीता लकड़ा ने गुरूवार को घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की

Web Title: Top Afternoon News: NCP leader DP Tripathi dies, Internet services restored in 80 government hospitals in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे