Top Afternoon News: डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, राष्ट्रपति पीएम ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि

By भाषा | Updated: October 2, 2020 15:30 IST2020-10-02T15:30:38+5:302020-10-02T15:30:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी।

Top Afternoon News: Donald Trump and his wife gets corona positive, narendr modi ramnath kovind Mahatma Gandhi | Top Afternoon News: डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, राष्ट्रपति पीएम ने दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि

फाइल फोटो।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को यहां राजघाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 53 लाख से अधिक लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है।

ट्रम्प और मेलानिया कोरोना वायरस से संक्रमित: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रधानमंत्री रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग का शनिवार को करेंगे उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा।

राहुल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भूख हड़ताल पर बैठे: हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ पुलिस के ‘‘लापरवाह’’ व्यवहार से नाराज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके साथी मंत्रियों ने शुक्रवार को यहां भूख हड़ताल की।

हमारी बेटियों के लिए समान दुनिया बनाने को लेकर प्रतिबद्ध: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं और देश महिलाओं एवं बेटियों के लिए कोविड-19 संकट के बाद समान एवं न्यायसंगत दुनिया बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

न्यायाधीश ने ट्रम्प के एच-1बी वीजा पर प्रतिबंध के फैसले पर रोक लगाई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एच-1बी वीजा पर प्रतिबंध के लिए इस साल जून में जारी आदेश पर एक संघीय न्यायाधीश ने रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि राष्ट्रपति ने संवैधानिक अधिकार से परे जाकर रोक लगाई है।

ट्रंप को कोरोना संक्रमण की खबर के बाद शेयरों में गिरावट: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण की खबरों के बाद अमेरिका शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

बोपन्ना पहले दौर में हारे: अनुभवी रोहन बोपन्ना के पुरुष युगल के पहले दौर में हार जाने के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

लाहिड़ी की सैंडरसन गोल्फ में शानदार शुरुआत: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सैंडरसन फार्म्स गोल्फ चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला और वह संयुक्त सातवें स्थान पर हैं। 

Web Title: Top Afternoon News: Donald Trump and his wife gets corona positive, narendr modi ramnath kovind Mahatma Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे