Top Afternoon News: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6767 मामले आए सामने, दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से 380 घरेलू विमानों का संचालन

By भाषा | Updated: May 24, 2020 15:18 IST2020-05-24T15:18:47+5:302020-05-24T15:18:47+5:30

भारत में 25 मई से घरेलू विमानों के फिर से उड़ान भरने की तैयारी के बीच दिल्ली हवाईअड्डा सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Top Afternoon News: 6,767 cases were reported in the last 24 hours in the country, around 380 domestic aircraft operated at Delhi airport since Monday. | Top Afternoon News: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6767 मामले आए सामने, दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से 380 घरेलू विमानों का संचालन

Top Afternoon News: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6767 मामले आए सामने, दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से 380 घरेलू विमानों का संचालन

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आएदिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से करीब 380 घरेलू विमानों का संचालन

नयी दिल्ली: ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से रविवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 वायरस लीड मामले कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए, मृतक संख्या 3,867 हुई नयी दिल्ली: देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।

दि4 दिल्ली हवाईअड्डा उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से करीब 380 घरेलू विमानों का संचालन नयी दिल्ली: भारत में 25 मई से घरेलू विमानों के फिर से उड़ान भरने की तैयारी के बीच दिल्ली हवाईअड्डा सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे7 इंदौर वंदे भारत उड़ान वंदे भारत अभियान : ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान इंदौर (मध्यप्रदेश): कोविड-19 के प्रकोप के कारण ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

प्रादे22 कश्मीर गिरफ्तार जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथी गिरफ्तार श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया। प्रादे4 वायरस किरण कुमार अभिनेता किरण कुमार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए मुंबई: फिल्म एवं टीवी अभिनेता किरण कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अभी घर पर पृथक-वास कर रहे हैं।

वि13 हांगकांग प्रदर्शन हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने चीन के प्रस्तावित सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे।

वि8 वेनेजुएला ईरान टैंकर अमेरिकी प्रतिबंधों को ताक पर रखते हुए वेनेजुएला पहुंचा पहला ईरानी पोत कराकस: ईरान से गैसोलीन लेकर आ रहे पांच टैंकरों में से पहला टैंकर शनिवार देर रात वेनेजुएला पहुंच गया जिसका मकसद दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र को ईंधन की कमी से अस्थायी रूप से राहत देना है। हालांकि ऐसा करते हुए उसने ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका के दोनों दुश्मन राष्ट्रों पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन किया।

अर्थ6 वायरस मंदी ब्रैडस्ट्रीट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मंदी में जा सकती है अर्थव्यवस्था : रिपोर्ट नयी दिल्ली: भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में मंदी में जा सकती है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

खेल9 खेल टेलर टी20 विश्व कप के होने की संभावना नहीं, आईसीसी इस हफ्ते करे फैसला : टेलर मेलबर्न: पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर को नहीं लगता कि अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन हो पायेगा और वह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस पर फैसला करे।

खेल10 कुंबले लार अंतरिम कदम उठाए गए, स्थिति नियंत्रण में होने पर चीजें फिर सामान्य होंगी : लार पर प्रतिबंध पर कुंबले नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अनिल कुंबले ने कहा है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध अंतरिम कदम है और कोविड-19 महामारी से जुड़ी स्थिति नियंत्रित होने पर चीजें दोबारा सामान्य हो जाएंगी। 

Web Title: Top Afternoon News: 6,767 cases were reported in the last 24 hours in the country, around 380 domestic aircraft operated at Delhi airport since Monday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे