Top Afternoon News: झारखंड में विपक्षी दलों के 6 नेता बीजेपी में हुए शामिल, सौरव गांगुली ने BCCI के 39वें अध्यक्ष का पदभार संभाला

By भाषा | Published: October 23, 2019 02:44 PM2019-10-23T14:44:35+5:302019-10-23T14:44:35+5:30

झारखंड लीड विधायक भाजपा रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पूर्व, मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत दो विधायकों, झामुमो के दो विधायकों, एक निर्दलीय विधायक तथा दो पूर्व अधिकारियों समेत नौ नेताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

Top Afternoon News: 6 leaders of opposition parties join BJP in Jharkhand, Sourav Ganguly takes over as 39th President of BCCI | Top Afternoon News: झारखंड में विपक्षी दलों के 6 नेता बीजेपी में हुए शामिल, सौरव गांगुली ने BCCI के 39वें अध्यक्ष का पदभार संभाला

सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया।

Highlights पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली HC में अर्जी दी। पाकिस्तानी की ओर से दागी गईं दो टैंक रोधी मिसाइलें भारतीय सेना ने की निष्क्रिय

अलग-अलग फाइलों से बुधवार को दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

-झारखंड लीड विधायक भाजपा रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों से ठीक पूर्व, मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत दो विधायकों, झामुमो के दो विधायकों, एक निर्दलीय विधायक तथा दो पूर्व अधिकारियों समेत नौ नेताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया।

-कश्मीर मिसाइल जम्मू: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दागी गईं दो टैंक रोधी मिसाइलें बुधवार को निष्क्रिय कर दीं।

-खेल लीड बीसीसीआई मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया। वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनने वाला सबसे बड़ा नाम हैं।

-दिल्ली अदालत चिदंबरम नयी दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को अर्जी दी।

-एचआरडी केपीएस छूट नयी दिल्ली: उच्च शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी विस्थापितों के बच्चों को प्रवेश में मिलने वाली छूट अब घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों को भी दी जाएगी। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

-चंद्रयान नासा वाशिंगटन: अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि चंद्रमा क्षेत्र के पास से हाल में गुजरे उसके चंद्रमा ऑर्बिटर द्वारा कैद की गई तस्वीरों में चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का कोई सुराग नहीं मिला है।

-पाकिस्तान भारत नदी इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि झेलम, चिनाब और सिंधु नदियों का प्रवाह बदलने की भारत सरकार की किसी भी कोशिश को ‘‘उकसावे की कार्रवाई’’ समझा जाएगा।

-खेल सीओए गुहा भुगतान नयी दिल्ली: जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बुधवार को कहा कि प्रशासकों की समिति में अपने कार्यकाल के लिए उन्होंने भुगतान की उम्मीद नहीं की थी और सीओए की पहली बैठक में ही इसे स्पष्ट कर दिया था।

-अमेरिका जुकरबर्ग कांग्रेस वाशिंगटन: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष फिर पेश हुए। उनकी कंपनी फेसबुक निजता, नफरत वाले संदेश और बाजार की असीम शक्ति के दुरुपयोग के आरोपों के चलते जांच के दायरे में है।

- आईसीआईसीआई उप्र लखनऊ: निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं से अछूते इलाकों में पहुंच बनाने पर खास जोर देते हुए इस वित्तीय वर्ष में सूबे में अपनी 33 नयी शाखाएं खोली हैं। 

Web Title: Top Afternoon News: 6 leaders of opposition parties join BJP in Jharkhand, Sourav Ganguly takes over as 39th President of BCCI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे