Top Afternoon News: पीएम मोदी ने 41 कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की, भारत में एक दिन में कोरोना के 12,881 मामले आए सामने

By भाषा | Updated: June 18, 2020 14:32 IST2020-06-18T14:32:37+5:302020-06-18T14:32:37+5:30

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 29 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

Top Afternoon News 18 June: PM Modi starts auction process of 41 coal mines, corona update, pakistan | Top Afternoon News: पीएम मोदी ने 41 कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की, भारत में एक दिन में कोरोना के 12,881 मामले आए सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक खनन के लिये 41 कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की। सरकार के इस कदम से देश का कोयला क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुल जाएगा। मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कारोबारी गतिविधियां सामान्य दिनों के स्तर पर लौट रही हैं। देश में उपभोग और मांग फिर से कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रही है।

दूरसंचार विभाग सार्वजनिक उपक्रमों से 4 लाख करोड़ रूपए की मांग का 96 फीसदी वापस लेगाः केन्द्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि दूरसंचार विभाग ने गेल जैसे गैर संचार सार्वजनिक उपक्रमों से एजीआर बकाया के रूप में चार लाख करोड़ रूपए की मांग का 96 फीसदी वापस लेने का निर्णय किया है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,881 नए मामलेः भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है। साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है।

भाजपा ने कर्नाटक में विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कीः भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में 29 जून को होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

एलओसी पर भारतीय सेना की गोलीबारी में नागरिक मारे गए: पाकिस्तानी सेना इस्लामाबाद, पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं।

सुरक्षा परिषद चुनाव में भारत को मिला भारी समर्थन: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चुनाव में भारत को भारी समर्थन हासिल हुआ है और देश बहुपक्षीय प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नेतृत्व देता रहेगा और नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

गवर्नर चुनावों में उठी तोक्यो ओलंपिक रद्द करने की मांगः स्थगित कर दिये गये तोक्यो ओलंपिक पर खर्च होने वाले करोड़ों डालर का मसला जापान की राजधानी के गवर्नर पद के चुनाव में चर्चा का विषय बन गया है। 

Web Title: Top Afternoon News 18 June: PM Modi starts auction process of 41 coal mines, corona update, pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे