Today's Top 5 News:पीएम मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में देंगे जवाब, दिल्ली चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां लगाएगी जोर

By पल्लवी कुमारी | Published: February 6, 2020 07:52 AM2020-02-06T07:52:55+5:302020-02-06T07:52:55+5:30

जामिया में हुई हिंसा के लिए दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने जामिया के 7 छात्रों को पूछताछ के लिए आज तलब किया है। जामिया में पिछले साल दिसंबर में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।

top 5 news today 6th feb 2020 delhi-assmbly-election pm modi loksabha world things to know | Today's Top 5 News:पीएम मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में देंगे जवाब, दिल्ली चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां लगाएगी जोर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsछठी द्विमासिक मौद्रिक नीति आज पूर्वाह्न 11.45 मिनट पर जारी की जाएगी।दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाह छह बजे से दिल्ली में चुनावी प्रचार नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में आज देंगे जवाब 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में आज जवाब देंगे। संसद के बजट सत्र का आज छठा दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की । सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा।

कुछ दिन पहले ही बीजेपी से जुड़ने वाली साइना नेहवाल भी आज दिल्ली में करेंगी दो रोड शो 

ओलंपिक पदक विजेता दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से रोड शो करेंगी। 29 जनवरी को साइना नेहवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिये अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है । भाजपा मुख्यालय पर एक समारोह में पार्टी में शामिल होने वाली नेहवाल ने कहा कि भाजपा देश के लिये काफी काम कर रही है और वह सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका निभायेगी।

दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाम 6 बजे दिल्ली में थम जाएगा चुनावी बिगुल 

दिल्ली में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाह छह बजे से दिल्ली में चुनावी प्रचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में आज गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की धुआंधार रैलियों और रोडशो कर सकते हैं। तीनों पार्टियों ने एक दूसरे पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), बेरोजगारी और तुष्टीकरण की राजनीति के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और मतगणना 11 फरवरी को होगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

आज जारी होगी मौद्रिक नीति समीक्षा

छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति आज पूर्वाह्न 11.45 मिनट पर जारी की जाएगी। सरकार ने खपत मांग कम होने के बीच घरेलू और वैश्विक कारकों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले, दिसंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने महंगाई दर में वृद्धि को देखते हुए रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा। 

दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने जामिया के 7 छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया आज 

जामिया में हुई हिंसा के लिए दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने जामिया के 7 छात्रों को पूछताछ के लिए आज तलब किया है। जामिया में पिछले साल दिसंबर में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। जिसको शांत करवाने के लिए पुलिस जामिय कैंपस के अंदर गई थी। 

Web Title: top 5 news today 6th feb 2020 delhi-assmbly-election pm modi loksabha world things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे