Top News 9th august: अयोध्या मामले पर आज भी सुनवाई, केरल में बाढ़ से हालात बिगड़े, इन खबरों पर होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 07:52 AM2019-08-09T07:52:26+5:302019-08-09T07:52:26+5:30

सुप्रीम कोर्ट आज भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई करेगा। यह परंपरा से हटकर है। सामान्यता, शीर्ष अदालत सोमवार ओर शुक्रवार को नये मामलों पर विचार करती है। पढ़िए, आज किन बड़ी खबरों पर होगी नजर...

top 5 news to watch 9th august updates national international sports and business | Top News 9th august: अयोध्या मामले पर आज भी सुनवाई, केरल में बाढ़ से हालात बिगड़े, इन खबरों पर होगी नजर

सुप्रीम कोर्ट में आज भी अयोध्य मामले पर सुनवाई

Highlightsपरंपरा से हटकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी अयोध्य मामले पर होगी सुनवाईप्रो-कबड्डी लीग-2019 के तहत आज पटना में खेले जाएंगे दो मुकाबले

परंपरा से हटकर आज भी अयोध्या मामले पर सुनवाई

नियमित मामलों की सुनवाई के लिये बनी परंपरा से हटते हुये सुप्रीम कोर्ट आज भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई करेगा। सामान्यता, शीर्ष अदालत सोमवार ओर शुक्रवार को नये मामलों पर विचार करती है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत की प्रक्रिया के मानदंडों के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को रजिस्ट्री नये मामले, लंबित मामलों में आवेदन और नोटिस जारी होने के बाद की याचिकाओं को विभिन्न पीठ के समक्ष सुनवाई के लिये सूचीबद्ध करती है। संविधान पीठ के समक्ष रोजाना सुनवाई के मामले सिर्फ तीन दिन-मंगलवार से बृहस्पतिवार-सूचीबद्ध होते हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर आज कांग्रेस की बैठक

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी 9 अगस्त को बैठक करेगी। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर कांग्रेस में ही मतभेद बना हुआ है। कांग्रेस के कई नेता अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। वहीं, कई इसके समर्थन में भी हैं। शाम 6 बजे कांग्रेस की ये बैठक नई दिल्ली स्थित 15, गुरुद्वारा रकाबगंज दफ्तर में होगी।

केरल में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, कोच्चि एयरपोर्ट बंद

केरल में लगातार भारी बारिश से हालात और खराब हो गये हैं। एर्नाकुलम, त्रिशूर, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम जिलों में बीती रात जोरदार बारिश हुई। इससे कई घरों में पानी भर गया। इस बीच सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बद करने के निर्देश दे दिये हैं। आज से कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी 11 अगस्त (रविवार) को दिन के 3 बजे तक बंद करने का भी फैसला ले लिया गया है। देश के दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात के कभी कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है।

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: आज जारी होंगे नतीजे

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Rajasthan BSTC या Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग के परिणाम आज घोषित हो सकते हैं। इससे पहले फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट का नतीजा गुरुवार को आना था लेकिन इसे फिर से टाल दिया गया था। 

प्रो-कबड्डी लीग: यूपी से भिड़ेगी पटना की टीम, बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा का मुकाबला

प्रो-कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर यूपी योद्धा से भिड़ेगी।

Web Title: top 5 news to watch 9th august updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे