Top News 7th august: सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज, लगातार चौथी बार ब्याज दर में कटौती कर सकता है RBI

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 07:00 IST2019-08-07T07:00:54+5:302019-08-07T07:00:54+5:30

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी शवदाह गृह में. रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद, आज होगी मौद्रिक नीति की घोषणा. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 7th august updates national international sports and business | Top News 7th august: सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज, लगातार चौथी बार ब्याज दर में कटौती कर सकता है RBI

Top News 7th august: सुषमा स्वराज का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज, लगातार चौथी बार ब्याज दर में कटौती कर सकता है RBI

Highlightsभारत- बांग्लादेश के गृह मंत्रियों की बैठकउप्र के पांच जिलों में बुधवार को होगी महिला जनसुनवाई

सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी शवदाह गृह में

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह आज तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखी जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।

रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद, आज होगी मौद्रिक नीति की घोषणा

 महंगाई दर के नियंत्रण में होने के साथ विशेषज्ञों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिये लगातार चौथी बार नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) वृहद आर्थिक स्थिति पर पर विचार कर रही है और अपनी तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा बुधवार को करेगी। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई। मुद्रास्फीति के आरबीआई के संतोषजनक स्तर पर होने, वाहन क्षेत्र में नरमी, बुनियादी ढांचा उद्योग में नाममात्र वृद्धि, मानसून को लेकर चिंता तथा शेयर बाजार में गिरावट को देखते हुये नीतिगत दर में एक और कटौती की उम्मीद की जा रही है। 

भारत- बांग्लादेश के गृह मंत्रियों की बैठक

भारत और बांग्लादेश के गृह मंत्रियों की बैठक यहां बुधवार को होगी जिस दौरान अवैध आप्रवासन और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और उनके बांग्लादेशी समकक्ष असदुज्जमां खान के बीच जानवरों, हथियारों की तस्करी और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। दो महीने पहले देश के गृह मंत्री का पद भार संभालने के बाद शाह की किसी विदेशी नेता से यह पहली वार्ता होगी। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री बांग्लादेश के अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जहां दोनों देशों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।

उप्र के पांच जिलों में बुधवार को होगी महिला जनसुनवाई

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग बुधवार को शामली, भदोही, फिरोजाबाद, बस्ती तथा अयोध्या जिलों में महिला जनसुनवाई करेगा। इस जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जाती है तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।

मनाया जाएगा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को पांचवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर यहां आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। यह दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ''भुवनेश्वर को वहां की हथकरघा की समृद्धि संस्कृति के कारण मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना गया है। भारत में बुनकरों की आधी से अधिक आबादी पूर्वी एवं उत्तरी पूर्वी इलाकों में रहती है, जिनमें से अधिकतर महिलाएं हैं।'' बयान में कहा गया है, ''भुवनेश्वर में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के आयोजन का मुख्य लक्ष्य महिलाओं एवं लड़कियों का सशक्तिकरण है।'' 

Web Title: top 5 news to watch 7th august updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे