संसद में पेश होगी आर्थिक समीक्षा
देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का आईना तथा चुनौतियों को रेखांकित करने वाली आर्थिक समीक्षा गुरुवार को संसद में पेश होगी. समीक्षा मुख्य आर्थिक सलाहकार ने तैयार की है और इसमें दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते में देश के समक्ष चुनौतियों को रेखांकित किए जाने की संभावना है. इसमें 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुने से अधिक कर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुधारों की विस्तृत रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद है. समीक्षा बजट से एक दिन पहले आएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश करेंगी. मुख्य आर्थिक सलाहकार ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी और नई सरकार की पहली आर्थिक समीक्षा के संसद के पटल पर रखे जाने के लेकर उत्साहित हूं.''
मुंबई की अदालत में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधीआरएसएस स्वयंसेवक द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले के संबंध में आज सुबह यहां एक अदालत में पेश हो सकते हैं। यह मामला गांधी द्वारा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को ‘‘भाजपा-आरएसएस विचारधारा’’ से कथित रूप से जोड़ने से संबंधित है।
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 42वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच है। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगी, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।
पुरी में आज निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथयात्रा
उड़ीसा की तीर्थ नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज शुरू होने जा रही है। यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसमें भाग लेने और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पुरी पहुंचे हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल
वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी रैक का ट्रायल आज यानी गुरुवार को होगा. ट्रेन का ट्रायल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच होगा. नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन को 4 घंटे 20 मिनट के अंदर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.