Today's Top News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत, कोटा जाएगी केंद्र की उच्च स्तरीय टीम समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 08:01 IST2020-01-03T08:01:37+5:302020-01-03T08:01:37+5:30

Today's Top News: 3 जनवरी 2020 को देश और दुनिया को वो बड़ी खबरें जिन पर रहेगी हमारी नजर...

top 5 news to watch 3 January 2020 updates national international sports and business | Today's Top News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत, कोटा जाएगी केंद्र की उच्च स्तरीय टीम समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत, कोटा जाएगी केंद्र की उच्च स्तरीय टीम समेत आज की बड़ी खबरें

कड़ाके की ठंड से मिली राहत

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर के मैदानी इलाकों में पिछले एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड से गुरुवार को पूर्वी हवाओं के जोर पकड़ने के कारण राहत मिली है, वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में हल्की बारिश के कारण ठिठुरन भरी सर्दी का दौर बरकरार है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान इकाई के अनुसार उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश इलाकों तथा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कोटा में 104 बच्चों की मौत

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है। साल के पहले दिन 3 बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि गुरुवार को एक बच्चे की मौत हुई। कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी आज कोटा पहुंच रहे हैं। इसके अलावा केंद्र की उच्च स्तरीय टीम भी कोटा जाएगी।

अमेरिका ने दी पाक एयरस्पेस ना इस्तेमाल की सलाह

अमेरिका ने अपनी विमान कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिका ने कंपनियों को पाकिस्तान के एयरस्‍पेस का इस्‍तेमाल करने से बचने के लि‍ए कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान में अमेरिकी विमानों पर आतंकी हमला हो सकता है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि विमान पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों का निशाना हो सकते हैं।

अमेरिका ने कुद्स फोर्स के प्रमुख को मार गिराया

अमेरिका ने एक अप्रत्‍याशित घटनाक्रम में गुरुवार देर रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला करके ईरान के अत्‍यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया। 

इसके अलावा आज की कुछ अन्य बड़ी खबरें इस प्रकार हैंः-

- बेंगलुरु: भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

- राजस्थानः अमित शाह आज जोधपुर CAA के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल होंगे

- पणजीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज CAA के पक्ष में रैली करेंगे

Web Title: top 5 news to watch 3 January 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे