Top News 2nd September: चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, कुलभूषण जाधव को मिलेगा काउंसलर एक्सेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2019 07:31 AM2019-09-02T07:31:37+5:302019-09-02T07:31:37+5:30

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आज से मिलेगा काउंसलर एक्सेस. एनआरसी: असम में 200 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरण संचालित होंगे. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 2nd september updates national international sports and business | Top News 2nd September: चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, कुलभूषण जाधव को मिलेगा काउंसलर एक्सेस

Top News 2nd September: चिदंबरम को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, कुलभूषण जाधव को मिलेगा काउंसलर एक्सेस

HighlightsGanesh Chaturthi 2019: आज है गणेश चतुर्थी, जानें गणपति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त और नियमIND vs WI, 2nd Test: जीत की ओर भारत के कदम, वेस्टइंडीज के 8 विकेट शेष

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आज से मिलेगा काउंसलर एक्सेस

पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले के अनुरूप’’ सोमवार को कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जायेगी। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को राजनयिक पहुंच दिये जाने की शर्तों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों के कारण लगभग छह महीने पहले भारतीय अधिकारियों की जाधव के साथ मुलाकात पर सहमति नहीं बन पाई थी। जाधव (49) को ‘‘जासूसी और आतंकवाद’’ के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल, 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। उसके बाद भारत ने आईसीजे पहुंचकर उनकी मौत की सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय जासूस कमांडर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, आईसीजे के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच सोमवार (दो सितम्बर, 2019) को उपलब्ध कराई जायेगी।’’ 

एनआरसी: असम में 200 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरण संचालित होंगे

असम में सोमवार से करीब 200 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरण काम करेंगे जहां वो नागरिक अपना पक्ष रख सकते हैं जिनके नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची में नहीं हैं। असम सरकार केंद्र की सहायता से इन विदेशी न्यायाधिकरणों (एफटी) का गठन कर रही है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल 100 विदेशी न्यायाधिकरण काम कर रहे हैं। एक सितंबर से कुल 200 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरण पूरे असम में काम करना शुरू कर देंगे।’’ शनिवार को असम के नागरिकों की एनआरसी की सूची प्रकाशित होने के बाद न्यायाधिकरणों की जरूरत होगी। जिन लोगों के नाम अंतिम एनआरसी में शामिल नहीं होंगे वे अपना नाम शामिल कराने के लिए इनमें से किसी न्यायाधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। केंद्र सरकार एफटी में अपील के लिए समयावधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर चुकी है। 

आज खत्म हो रहा है चिदंबरम का सीबीआई रिमांड, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज समाप्त हो रही है। इससे पहले अभूतपूर्व तरीके से चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय में आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दो सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहने की पेशकश की थी। चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दो सितंबर को सुनवाई करेगी। 

Ganesh Chaturthi 2019: आज है गणेश चतुर्थी, जानें गणपति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त और नियम

भगवान गणेश के जन्मोत्सव के तौर पर मनाये जाना वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार आज है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की  स्थापित करते हैं और फिर कुछ दिन के अंतराल पर विसर्जन कर दिया जाता है। महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाये जाने वाले इस त्योहार के दौरान भक्त अमूमन 7 से 11 दिन के लिए अपने घर में गणपति को विराजमान कराते हैं। वहीं, कुछ लोग 3, 5, 7 या 10 दिन में भी गणपति का विसर्जन करते हैं। इस तरह से 11 दिन चलने वाला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाता है। 

IND vs WI, 2nd Test: जीत की ओर भारत के कदम, वेस्टइंडीज के 8 विकेट शेष

भारत-वेस्टइंडीज के बीच जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज बैकफुट पर आ चुका है। भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 468 रन का विशाल टारगेट दिया है, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत सात विकेट पर 87 रन से की और भारत ने 75 मिनट में 14.1 ओवर में मेजबान टीम के बाकी तीन बल्लेबाजों को भी आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने इस दौरान 30 रन जोड़े और स्कोर 117 रन तक पहुंचाया। 

Web Title: top 5 news to watch 2nd september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया