लाइव न्यूज़ :

Top News 28th september: महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने पर शिवसेना की अहम बैठक, समुद्र में बढ़ेगी भारत की ताकत, नौसेना में शामिल होगी पनडुब्बी खंडेरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 06:42 IST

बिहार उपचुनाव: अकेले लड़ने या गठबंधन पर फैसला करेगा कांग्रेस आलाकमान. भारतीय नौसेना में शामिल होगी पनडुब्बी खंडेरी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति तीन दिन के झारखंड दौरे पर, कागज में लिपटे पुष्प से किया जाएगा स्वागतहिंसा और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव

शिवसेना ने विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलायी

भाजपा के साथ सीट बंटवारे में देरी के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के वास्ते पार्टी की तैयारियों पर चर्चा के लिए शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है । पार्टी की एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और टिकट के दावेदार यहां बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें कहा गया कि पार्टी के जिला और तालुका स्तर के प्रमुखों के साथ चुनावी टिकट के लिए साक्षात्कार दे चुके दावेदारों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने की स्थिति में शिवसेना सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

बिहार उपचुनाव: अकेले लड़ने या गठबंधन पर फैसला करेगा कांग्रेस आलाकमान

बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में कांग्रेस की राज्य इकाई अकेले उतरने के पक्ष में है, हालांकि पार्टी आलाकमान शनिवार को इस बारे में अंतिम निर्णय ले सकता है कि प्रदेश इकाई की राय के मुताबिक कदम उठाया जाए या फिर महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष मदनमोहन झा, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में सोनिया को कांग्रेस की बिहार इकाई से अवगत कराया जाएगा और फिर आलाकमान कोई अंतिम निर्णय लेगा।

भारतीय नौसेना में शामिल होगी पनडुब्बी खंडेरी

भारतीय नौसेना शनिवार को अपनी स्वदेश निर्मित कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल- इलेक्ट्रिक पनडुब्बी खंडेरी को सेवा में शामिल करेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पनडुब्बी को नौसेना में बेड़े में शामिल करेंगे जिसे आईएनएस खंडेरी के नाम से जाना जाएगा। नौसैना की पश्चिमी कमान के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खंडेरी को सरकार संचालित मझगांव डॉक लिमिटेड में बनाया गया है और इसे ढाई साल से अधिक समय तक कई कठोर समुद्री परीक्षणों से गुजरना पड़ा। नौसेना की सभी चिंताओं का समाधान किया गया है।’’ यह पनडुब्बी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है। 

राष्ट्रपति तीन दिन के झारखंड दौरे पर, कागज में लिपटे पुष्प से किया जाएगा स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 सितंबर से तीन दिन के झारखंड दौरे पर होंगे। रांची हवाईअड्डे पर उनका स्वागत कागज में लिपटा एकल पुष्प देकर किया जाएगा। वह 30 सितंबर तक राज्य में रहेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ‘स्वागत पुष्प’ प्लास्टिक की जगह कागज में लिपटा होगा। उनके सम्मान में सेना के जवान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देंगे। सेना के लोग ही राष्ट्रगान भी करेंगे। 

हिंसा और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव

काबुल, 26 सितंबर (एपी) अफगानिस्तान के मतदाता राष्ट्रपति चुनने के लिए शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांति के लिए अमेरिका-तालिबान के बीच चल रही वार्ता टूटने के बाद बढ़ी हिंसा और तालिबान की मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की धमकी के बावजूद लाखों लोगों के शनिवार को नए राष्ट्रपति चुनने के लिए होने वाले मतदान में शामिल होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चरमपंथी संगठन तालिबान से बातचीत खत्म करने की घोषणा से अफगानिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। तालिबान के साथ समझौता होने की संभावना और राष्ट्रीय चुनाव में देरी एवं राष्ट्रपति अशरफ गनी की सत्ता से विदाई की उम्मीद के मद्देनजर प्रचार अभियान सुस्त रहा। इस स्थिति में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान यह चुनाव कराने में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस चुनाव में मतदाताओं को मतपत्र दिया जाएगा जिसमें 18 प्रत्याशियों के नाम होंगे और इनमें से अधिकतर ने प्रचार नहीं किया या मतदान के दिन के लिए व्यवस्था नहीं की है जिससे प्रत्याशियों में भ्रम की स्थिति है। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों का सामना कर रहे गनी इस चुनाव में मुख्य उम्मीदवार हैं। मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं। दोनों ने भ्रष्टाचार और धांधली के आरोपों के बीच 2014 में हुए चुनाव के बाद पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की पहल पर गठित कथित एकता सरकार में साझेदारी की थी। भाषा धीरज नरेश नरेश

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

भारतMaharashtra Chunav 2024 Dates: 288 सीट और बहुमत के लिए 145?, महाअघाड़ी बनाम महायुती, जानें 2019 की दलीय हालात!

भारतउद्धव ठाकरे को नामित नहीं करेंगे राज्यपाल, चुनाव आयोग को लिखी चिठ्ठी में जल्दी चुनाव कराने का अनुरोध

भारतमहाराष्ट्र विधानसभाः एससी, एसटी आरक्षण को मंजूरी, विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने समर्थन किया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत