Top News 26th April: PM मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

By स्वाति सिंह | Updated: April 26, 2020 06:34 IST2020-04-26T06:34:22+5:302020-04-26T06:34:22+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम पांच बजे तक के अपने अपडेट में कहा कि संक्रमण के अब तक 24,942 मामले सामने आए हैं और 5,200 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से अधिक है।

top 5 news to watch 26th April updates Coronavirus national international sports and business | Top News 26th April: PM मोदी आज 11 बजे करेंगे मन की बात, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 779 हो गई है।

Highlightsबिहार में रविवार शाम तक दुकानों को दोबारा खोलने पर फैसला होने की संभावनाइटली में कोरोना वायरस के 415 लोगों की मौत, 2,357 नये मामले सामने आए

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित अन्य स्थानों से कोविड-19 के नये मामले आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, सरकार ने कहा है कि नये मामलों की प्रतिदिन वृद्धि दर गिरकर छह प्रतिशत तक रह गई है। इस बीच, कुछ राज्यों ने और अधिक दुकानों के खुलने की अनुमति देकर लॉकडाउन की शर्तों में ढील देने की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक इस अवधि (24 घंटे) में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इन मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 779 हो गई है। हालांकि, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त जानकारी के आधार तैयार आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार रात दस बजे तक 824 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है जबकि कुल 26,194 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम पांच बजे तक के अपने अपडेट में कहा कि संक्रमण के अब तक 24,942 मामले सामने आए हैं और 5,200 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से अधिक है। 

बिहार में रविवार शाम तक दुकानों को दोबारा खोलने पर फैसला होने की संभावना

बिहार सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दुकानों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श कर रही है और रविवार शाम तक इसपर फैसला ले सकती है। कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में किराना, दवा, डेयरी आदि की दुकानों को छूट दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को कहा कि कल शाम तक दुकानें फिर से खोले जाने को लेकर आदेश जारी किये जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दुकानों को फिर से खोलने के दिशा-निर्देशों के बावजूद कुछ अपवादों को छोड़कर प्रदेश की राजधानी पटना में किराना, दवा, डेयरी आदि के अलावा शनिवार को कोई भी अन्य दुकान नहीं खुली दिखीं। पटना शहर के राजीव नगर इलाके में बिजली के उपकरण, मोबाइल फोन और सिम, चाय, स्टेशनरी का सामान बेचने वाली एक-दो दुकानें शनिवार को खुली हुई थी।

पीएम आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे। पीएम ने खुद ट्वीट कर बताया है कि इस बार होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से कई तरह के व्यावहारिक सुझाव मिले हैं। माना जा रहा है कि हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं। दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। मोदी ने 12 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मागे थे। 

इटली में कोरोना वायरस के 415 लोगों की मौत, 2,357 नये मामले सामने आए

इटली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गई और इसके 2,357 नये मामले सामने आये है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इटली में इससे अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,95,000 है। इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में ज्यादातर मामले सामने आये है। शनिवार को भी यहां 700 नये मामले सामने आये है। 

 दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,625 हुई

दिल्ली सरकार ने शनिवार को निर्णय लिया कि केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस और मोहल्लों में स्थित दुकानें खोली जाएंगी लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार बढ़कर को 2,625 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 111 ताजा मामले सामने आए। एक व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। वर्तमान में दिल्ली में 1,702 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं। राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 95 हो गई। उपचार के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या में मामूली गिरावट देखी गई। 

Web Title: top 5 news to watch 26th April updates Coronavirus national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे