Top News: आज पीएम मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाकात, इन खबरों पर भी होगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 07:56 IST2019-09-24T07:54:38+5:302019-09-24T07:56:31+5:30

Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे होगी। आज से आज से दक्षिण अफ्रीका और भारत की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी20 सीरीज का भी आगाज होना है।

top 5 news to watch 24th sept updates national international sports and business | Top News: आज पीएम मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाकात, इन खबरों पर भी होगी नजर

प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आज मुलाकात (फाइल फोटो)

HighlightsTop News: प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात आजकोल इंडिया के कर्मचारियों की हड़ताल, कोरिया ओपन में होगी सिंधु पर नजर

पीएम मोदी और ट्रंप की आज द्विपक्षीय मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। ह्यूस्टन में दोनों नेताओं के साझा कार्यक्रम के बाद यह द्विपक्षीय मुलाकात हो रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रवीश कुमार के अनुसार पीएम मोदी स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12.15 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान मार्क्वेज और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 

कोल इंडिया के कर्मचारियों की हड़ताल

कोयला खनन क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के सरकार के फैसले के खिलाफ कोल इंडिया की कर्मचारी यूनियनों ने आज एक दिन की हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। यूनियनों की हड़ताल से कोल इंडिया का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। कोल इंडिया लि. और सिंगरेनी कोलियरीज की पांच फेडरेशनों ने 24 सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। ये यूनियनें करीब पांच लाख कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। यूनियनों की मांग है कि सरकार कोयला खनन में एफडीआई की अनुमति के फैसले को वापस ले। 

महिला क्रिकेट: आज से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। यह सभी मैच सूरत में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले जाने हैं। बहरहाल, पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीकी टीम का दारोमदार लिजली ली पर होगा, जिन्होंने अभ्यास मैच में 65 रन बनाए थे। उनके अलावा मिगनॉन डु प्रीज और कप्तान सुन लुस पर भी उसकी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।  हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम स्मृति मंधाना से मिलने वाली अच्छी शुरुआत पर बहुत हद तक निर्भर होगी। साथ ही वेदा कृष्णमूर्ति और जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

बैडमिंटन: आज से कोरिया ओपन का आगाज

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु चीन ओपन के शुरू में बाहर होने की निराशा से उबरकर आज से इंचियोन (दक्षिण कोरिया) में शुरू होने वाले कोरिया ओपन सुपर 500 बैडिंटन टूर्नामेंट से BWF विश्व टूर का खिताब जीतने की कवायद शुरू करेंगी। चीन ओपन में सिंधु दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से हार गई थीं। कोरिया ओपन में सिंधु का पहला मुकाबला  अमेरिका की बीवेन झांग से होगा।

Web Title: top 5 news to watch 24th sept updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे