लाइव न्यूज़ :

Top 5 News 24th July: कर्नाटक में खिलेगा कमल, येदियुरप्पा को मिल सकती है कमान, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2019 07:19 IST

कर्नाटक में खिलेगा कमल, येदियुरप्पा को मिल सकती है कमान. आयकर विभाग आज मनाएगा आयकर दिवस. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देआयकर विभाग आज मनाएगा आयकर दिवसअसम विधानसभा में सीटों के आरक्षण पर कमेटी की पहली बैठक

कर्नाटक में खिलेगा कमल, येदियुरप्पा को मिल सकती है कमान

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। शाह ने इन संकेतों के बीच पार्टी नेताओं के साथ सलाह मशविरा किया कि कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार के मंगलवार को गिरने के बाद बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की पसंद हो सकते हैं। राज्य में शीर्ष पद के लिए भाजपा की पसंद के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि येदियुरप्पा ‘‘जाहिर तौर पर’’ दावेदार हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बारे में निर्णय करेगा। मुंबई में ठहरे कांग्रेस-जद(एस) के बागी विधायक, भाजपा नेता बी. एस. येदियुरप्पा के दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी सूत्रों ने दी. भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस महीने के शुरू से एक आलीशान होटल में ठहरे बागी विधायक मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के विश्वासमत हासिल नहीं कर पाने के बाद ''बहुत खुश'' हैं. 

आयकर विभाग आज मनाएगा आयकर दिवस

आयकर विभाग बुधवार को आयकर दिवस मनाएगा। इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय (फील्ड) कार्यालयों ने करदाताओं की मदद के लिए शिकायत निवारण पखवाड़े का आयोजन किया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा विभाग ' करदाता - ई - सहयोग अभियान ' भी शुरू करेगा। यह करदाताओं और अन्य हितधारकों को ई - रिटर्न फाइल करने और कर - संबंधी अन्य दायित्वों के निर्वहन में सक्षम बनाने में सहायता करेगा। जेम्स विल्सन की ओर से आयकर सबसे पहले 24 जुलाई 1860 को पेश किया गया था। आयकर दिवस 2019 के अवसर पर नयी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन 24 जुलाई, 2019 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसमें शिरकत करेंगे। 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान

 हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई जगहों पर भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भी भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है। अधिकारी ने बताया कि शिमला मौसम केंद्र ने राज्य के मैदानी, निचले एवं मध्यम पर्वतीय इलाकों में 24 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई तक मॉनसूनी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रतिकूल मौसम या इसकी गंभीरता को देखते हुए लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से रंग आधारित मौसम चेतावनी जारी की। खराब मौसम के कारण ‘‘व्यापक क्षति और जनजीवन को संभावित खतरे’’ की आशंका है। हालांकि ‘येलो’ (पीले रंग की चेतावनी) सबसे कम खतरनाक मानी जाती है। 

असम विधानसभा में सीटों के आरक्षण पर कमेटी की पहली बैठक

असमिया लोगों के लिए असम विधानसभा और स्थानीय निकायों में सीटों की संख्या के आकलन के लिए पुनगर्ठित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली बैठक बुधवार को होगी। गौहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लव कुमार शर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी का गठन 1985 असम समझौता के खंड छह के तहत किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि कमेटी की पहली बैठक बुधवार को गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लॉक में होगी। नयी कमेटी असमिया लोगों के लिए असम सरकार के अंतर्गत रोजगार में आरक्षण के उचित स्तर का सुझाव देगी। लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान और विरासत को बढावा देने, इसके सरंक्षण के लिए जरूरी उपाय के बारे में भी कमेटी बताएगी। कमेटी छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

PKL 2019 Telugu Titans vs Dabang Delhi Warriors 

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 24 जुलाई को तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जाना है। तेलुगू टाइटंस की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही है। इस टीम ने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं, वहीं दिल्ली अपने पहले मैच में उतरेगा।

टॅग्स :इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल