Top 5 News: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की आहट के बीच झमाझम बारिश

By विनीत कुमार | Updated: June 22, 2020 06:58 IST2020-06-22T06:54:23+5:302020-06-22T06:58:47+5:30

सुप्रीम कोर्ट पुरी रथयात्रा पर रोक लगा चुकी है। हालांकि, कई लोगों ने कोर्ट से पुनर्विचार का आग्रह किया है। वहीं, दूसरी ओर एप्पल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट आज से शुरू होने जा रहा है। पढ़िए आज की पांच बड़ी खबरें...

top 5 news to watch 22nd june 2020 updates national international sports and business | Top 5 News: जगन्नाथ पुरी रथयात्रा पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की आहट के बीच झमाझम बारिश

22 जून की पांच बड़ी खबरें

Highlightsदिल्ली में मौसम ने करवट बदला, मौसम विभाग के अनुसार कल तक मानसून दिल्ली पहुंचेगापुरी रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज फिर से सुनवाई करेगा, एप्पल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट WWDC 2020 आज से

चीन के साथ सीमा पर सेना को छूट

लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर हुए संघर्ष के बाद भारत सरकार ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों को पूरी 'छूट' दे दी है। सरकार की ओर से सेना के फील्ड कमांडरों को ये अधिकार दिया गया गहै कि वे विशेष परिस्थिति में जवानों को हथियार के इस्तेमाल की इजाजत दे सकेंगे। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 19 अन्य सैनिकों के साथ कर्नल बी. संतोष बाबू शहीद हुए थे।

पुरी रथयात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कोविड-19 महामारी के चलते पुरी की ऐतिहासिक रथयात्रा पर रोक लगाने वाले अपने आदेश को निरस्त करने के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। कोर्ट ने 18 जून को अपने आदेश में कहा था कि जनस्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा के हित में पुरी में इस साल रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती और ‘‘यदि हम अनुमति देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें क्षमा नहीं करेंगे।’’ रथयात्रा 23 जून से शुरू होनी थी। हालांकि, आदेश के एक दिन बाद कुछ लोगों ने न्यायालय में याचिका दायर कर आदेश को निरस्त करने और इसमें संशोधन का आग्रह किया था। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी जगन्नाथ यात्रा की अनुमति मांगी है।

दिल्ली में मानसून की आहट, मौसम बदला

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मानसून की आहट होने लगी है। यहां रूक-रूक कर तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार कल तक राजधानी में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इस बीच बारिश और हवाओं से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अधिकतम तापमान अगले चार-पांच दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

एप्पल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट आज से

एप्पल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवपलर्स कांफ्रेंस 2020 (WWDC 2020) आज से शुरू हो रहा है और ये 26 जून तक चलेगा। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) समेत कई चीजों की रिब्रॉन्डिंग कर सकती है। की-नोट सेशन आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा। माना जा रहा है कि एप्पल आईफोन और आईपैड के ओएस का नाम आईओएस से बदलकर 'आईफोन-ओएस' और आईपैड-आईओएस करने जा रही है। इस सालाना कांफ्रेंस में एप्पल नए ओएस की घोषणा करती है। लिहाजा, इस बार कंपनी आईफोन-ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है। 

आज से अभ्यास पर लौटेगी इंग्लैंड की महिला टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल त्रिकोणीय श्रृंखला की उम्मीद में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की कि उसकी महिला टीम की 24 खिलाड़ी 22 जून से निजी अभ्यास पर लौटेंगी। भारतीय महिला टीम को तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये इंग्लैंड के दौरे पर जाना था लेकिन यह दौरा अभी स्थगित कर दिया गया है। ईसीबी इस साल बाद में त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित करने के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। 

Web Title: top 5 news to watch 22nd june 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे