रामलीला मैदान में रैली कर दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज रामलीला मैदान में एक रैली कर भाजपा के प्रचार का शुभारंभ करेंगे। इस रैली में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासी शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में संसद ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के निवासी को मालिकाना हक देने के लिए एक विधेयक पारित किया था। दिल्ली में दो दशक से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की बाट जोह रही भाजपा अनधिकृत कॉलोनियों में आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि सभी 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों, जहां के बाशिंदों को मालिकाना हक दिया गया है, के लोग धन्यवाद रैली में शामिल होंगे।
नागरिकता कानून के खिलाफ राजघाट पर धरना देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज राजघाट पर धरना देने का फैसला किया है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि छात्रों के आंदोलन के समर्थन और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यह धरना दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस धरने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना है। कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ''असंवैधानिक'' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को एक बयान जारी कर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नागरिकता कानून और एनआरसी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा।
IND vs WI, 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेंगी दोनों टीमें
भारत-वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में 22 दिसंबर को तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है और दोनों टीमें अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी।
राजस्थान में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन कानून, सरकार करेगी विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं करेगी। उन्होंने इस कानून को धर्मनिरपेक्षता पर प्रहार बताया। राजस्थान सरकार आज नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान जायेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज दो दिवसीय यात्रा पर ईरान जायेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस आशय की जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जयशंकर भारत और ईरान के 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे । इस बैठक की सह अध्यक्षता जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ करेंगे । अपनी ईरान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी से जयशंकर की भेंट होने की उम्मीद है।