Top News 21st august: गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चिदंबरम, योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2019 07:09 AM2019-08-21T07:09:55+5:302019-08-21T07:09:55+5:30

ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 21st august updates national international sports and business | Top News 21st august: गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चिदंबरम, योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 

Top News 21st august: गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चिदंबरम, योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 

Highlightsडीज़ल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेसफडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ दोबारा होगी शुरू

चिदंबरम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज पी चिदंबरम के केस की सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से मंगलवार को कहा गया कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ तत्काल सुनवाई के लिए अपनी अपील का उल्लेख बुधवार को उच्चतम न्यायालय में करें। उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ में बैठे होंगे, इसलिए सुबह 10:30 बजे याचिका का उल्लेख उस वरिष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष किया जाएगा जो संविधान पीठ में नहीं हैं। उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिए जाने के बाद चिदंबरम और उनके वकीलों के समूह ने मशविरा किया। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता शीर्ष अदालत पहुंचे। उच्च न्यायालय में इस मामले पर बहस कर रहे वरिष्ठ वकील डी कृष्णन भी बाद में चर्चा में शामिल हुए। सिब्बल ने कहा कि टीम को अभी अदालत के आदेश की प्रति नहीं मिली है। 

योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित पहला विस्तार आज होगा। राजभवन के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को किया जाएगा। राजभवन में पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होने वाले समारोह में मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी। प्रदेश के कई मंत्रियों के हाल में हुए लोकसभा चुनाव में जीतने और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बर्खास्त होने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात और उसके एक दिन बाद राज्यपाल के दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होने की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमण्डल विस्तार सोमवार को होने की तैयारियां शुरू की गयी थीं, लेकिन सरकार की तरफ से इस सिलसिले में राजभवन को कोई निवेदन नहीं दिया गया था। यह योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा। योगी ने मार्च 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त उन्हें मिलाकर मंत्रिमण्डल में कुल 47 सदस्य थे।

डीज़ल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पेट्रोल-डीजल पर वैट में दी गयी राहत वापस लेने के विरोध में कांग्रेस बुधवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर वैट बढ़ाये जाने के विरोध में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर 21 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि एक ओर जहां रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर वैट की दरों में अचानक वृद्धि करके आम जनता एवं किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। 

फडणवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ दोबारा होगी शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज अपनी ‘महाजनादेश यात्रा’ दोबारा शुरू करेंगे। राज्य में कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के बाद उन्होंने यात्रा रोक दी थी। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं। फडणवीस ने आम जनता तक पहुंचने के लिए इस यात्रा की शुरुआत विदर्भ क्षेत्र के अमरावती से एक अगस्त से की थी। लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने के बाद विपक्ष की आलोचनाओं के चलते उन्होंने छह अगस्त को अपनी यात्रा रोक दी थी। भाजपा नेता सुजीत सिंह ठाकुर यात्रा आयोजन के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री 21 अगस्त से अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे। ’’ 

अयोध्या मामले में सुनवाई जारी रहेगी

अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले में 9वें दिन की सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में चल रही सुनवाई का बुधवार का नौंवा दिन है। रामलला विराजमान के वकील सी एस वैद्यनाथन दलीलें पूरी करेंगे। अब तक वैद्यनाथन ने ऐतिहासिक सबूतों के जरिए साबित करने की कोशिश की है कि अयोध्या में प्राचीन मंदिर को गिराकर विवादित इमारत बनाई गई थी। उसे बनाने में मंदिर के खंभों और दूसरी सामग्री इस्तेमाल की गई थी

Web Title: top 5 news to watch 21st august updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया