लाइव न्यूज़ :

Top News 17th June: पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, ममता के शामिल होने पर संशय, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

By निखिल वर्मा | Updated: June 17, 2020 07:07 IST

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 60,000 के पार पहुंच गई और लेकिन संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगभग एक महीने बाद हजार से कम देखने को मिली. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने चरणबद्ध तरीके से अंतरराज्यीय सेवाएं शुरु करने का निर्णय लिया हैदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दोबारा कोरोना वायरस टेस्ट आज होगा

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बातचीत 

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह छठे दौर की वार्ता होगी, इससे पहले इस तरह की बैठक 11 मई को हुई थी। भाषा नीरज नीरज नरेश नरेश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर से होगा कोविड-19 टेस्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस (Covid-19) टेस्ट निगेटिव आया है। जैन को सोमवार रात सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद राजीव गांधी स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मंगलवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया है। अब खबर है कि सत्येंद्र जैन का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट आज (बुधवार) किया जाना है। 

लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और दूसरे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही वृद्धि का असर अब घरेलू बाजार में साफ दिखने लगा है। पिछले दस दिन से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। तेल कंपनियां पेट्रोल, डीजल के दाम में उनकी लागत के मुताबिक समायोजन करते हुए वृद्धि कर रही हैं। इससे पहले लगातार 82 दिन तक इन दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। बुधवार (17 जून) को दिल्ली में पेट्रोल 76.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 83.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.55 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

केएसआरटीसी आज से आंध्र प्रदेश के लिए अंतरराज्यीय बसें चलाएगा

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने चरणबद्ध तरीके से अंतरराज्यीय सेवाएं शुरु करने का निर्णय लिया जिसके तहत 17 जून से आंध्र प्रदेश के लिए बसें चलायी जाएंगी। अंतर जिला बस सेवाएं शुरु करने के लगभग एक महीने के बाद परिवहन निगम ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर गैर-वातानूकूलित बसें चलायी जाएंगी। पहले चरण में, बसें बेंगलुरु से अनंतपुर, हिंदूपुर, कादरी, पुट्टापर्थी, कल्याणदुर्गा, रायदुर्गा, कडप्पा, मंत्रालय, तिरुपति, चित्तौड़, मदनपल्ली, नेल्लोर और विजयवाड़ा तक जाएंगी। 

मुंबई में कोविड-19 के मामलों की संख्या 60,000 के पार

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या 60,000 के पार पहुंच गई और लेकिन संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगभग एक महीने बाद हजार से कम देखने को मिली। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से आज 55 लोगों की मोत हो गयी । बीमएसी ने कहा कि मौत के आंकड़ों के मिलान के बाद 862 और मृत्यु के मामले जुड़ने से महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,165 पर पहुंच गई।

स्थानीय निकाय ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 941 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,142 पर पहुंच गई। अस्पतालों से 915 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिसके बाद शहर में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,040 हो गई। मुंबई में अभी कोविड-19 के 25,937 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीममता बनर्जीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारतजॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर पीएम मोदी, देखिए शेयडूल

भारतपटनाः महावीर मंदिर पहुंच दर्शन, पिता नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि, आज दिल्ली पहुंच रहे भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, वीडियो

भारतमैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभारी हूं?, नितिन नबीन बोले- कार्यकर्ताओं को समर्पित

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की