Top News: पीएम मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पशु टीकाकरण योजना की करेंगे शुरुआत, इन खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Published: September 11, 2019 07:43 AM2019-09-11T07:43:40+5:302019-09-11T07:43:40+5:30

Top 5 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा में होंगे। वह दुधारू पशुओं को मुंहपका-खुरपका एवं ब्रूसेलोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से मुक्त कराने के लिए तैयार की गई 13,500 करोड़ की टीकाकरण योजना का शुभारम्भ करेंगे।

top 5 news to watch 11th september updates national international sports and business | Top News: पीएम मोदी 13,500 करोड़ रुपये के पशु टीकाकरण योजना की करेंगे शुरुआत, इन खबरों पर भी होगी नजर

पीएम मोदी आज मथुरा में (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी आज मथुरा में करेंगे पशुओं के लिए 13,500 करोड़ रुपये की टीकाकरण योजनासैमसंग आज करेगा अपने गैलेक्सी ए सीरीज के नये स्मार्टफोन लॉन्च, प्रो-कबड्डी लीग में दो मैच

पीएम नरेंद्र मोदी आज मथुरा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा के पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विवि एवं गौ अनुसंधान केंद्र में आयोजित पशुमेले के दौरान दुधारू पशुओं को मुंहपका-खुरपका एवं ब्रूसेलोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से मुक्त कराने के लिए तैयार की गई 13,500 करोड़ की टीकाकरण योजना का शुभारम्भ करेंगे। इस स्कीम के तहत करीब 30 करोड़ गायों/भैंसों, 20 करोड़ भेड़/बकरियों के टीकाकरण की योजना है।

सुप्रीम कोर्ट बेंच आम्रपाली केस में करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच आज आम्रपाली केस में सुनवाई कर सकती है। पिछली सुनवाई में 26 अगस्त को बेंच ने ईडी और आईसीएआई के सामने फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये थे। साथ ही कोर्ट ने 7.16 करोड़ रुपये शीर्ष न्यायालय की रजिस्ट्री की देखरेख में खाते में जमा 22.47 करोड़ रुपये में से 7.16 करोड़ रुपये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को देने के लिये कहा है। यह धन कंपनी को आम्रपाली समूह की कुछ अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए देने को कहा गया है।

गोवा में खनन बहाली पर मंत्री समूह सौंपेगा पीएम को रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री समूह (जीओएम) गोवा में खनन की बहाली के बारे में अपनी रिपोर्ट आज प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेगा। सुप्रीम द्वारा 88 पट्टों को रद्द करने और ताजा लौह अयस्क के खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद पिछले साल मार्च में गोवा में खनन पर रोक लग गई। इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काम पाने वाले हजारों लोग तब से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे ताकि राज्य और केंद्र सरकार खनन को बहाल करने के रास्ते तलाश सकें।

सैमसंग का नया फोन होगा लॉन्च

सैमसंग आज अपने गैलेक्सी ए सीरीज के नये स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह नया फोन गैलेक्सी A-30 और A-50 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। यह दोनों फोन पिछले महीने लॉन्च हुए थे। नये फोन में तीन रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 6.4 इंच डिसप्ले होगा।

प्रो-कबड्डी लीग में आज दो मैच

प्रो-कबड्डी लीग में आज एक हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला होना है। वहीं, दूसरी ओर बंगाल वॉरियर और यु मुंबा भिड़ेंगे। मुंबई 13 में से 6 मैच जीतकर 37 अंक के साथ 5वें स्थान पर है। बंगाल ने 14 में 7 मुकाबले जीते हैं और उसके 48 अंक हैं। वहीं, दूसरी ओर हरियाणा ने 13 में से 9 मैच जीते हैं और उसके 46 अंक हैं। जयपुर ने 13 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 38 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।

Web Title: top 5 news to watch 11th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे