पढ़ें आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें, CBI में मचे घमासान के बीच राहुल का मोदी पर वार, J&K में सेना ने मार गिराए आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Published: October 25, 2018 07:54 PM2018-10-25T19:54:03+5:302018-10-25T19:54:03+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी।

top 5 news of 25 october india latest news in hindi | पढ़ें आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें, CBI में मचे घमासान के बीच राहुल का मोदी पर वार, J&K में सेना ने मार गिराए आतंकी

पढ़ें आज दिन भर की 5 बड़ी खबरें, CBI में मचे घमासान के बीच राहुल का मोदी पर वार, J&K में सेना ने मार गिराए आतंकी

25 अक्टूबर के पूरे दिन की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रमुख आरोपी बताया गया है।

सुप्रीम कोर्टः CJI के नेतृत्व वाली बेंच कल करेगी CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में शीर्ष स्तर पर मचे घमासान के बीच सरकार द्वारा अचानक छुट्टी पर भेज देने का मामला लेकर सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने बीते दिन (24 अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर याचिका दायर की, जिस पर शीर्ष अदालत शुक्रवार को सुनवाई करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की नेतृत्‍व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच 25 अक्टूबर को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को चुनौती दी गई है। और पढ़ें... 

राहुल गांधी का आरोप- राफेल की जांच शुरू होते ही पीएम मोदी फिनिश हो जाएंगे, इसलिए CBI डायरेक्टर को हटाया


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान का अपमान किया है। उन्होंने रात दो बजे सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केवल इसलिए कार्रवाई कराई गई क्योंकि वह राफेल डील पर जांच शुरू करने जा रहे थे। राहुल गांधी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाला है। सीबीआई ने यशवंत सिन्हा व अन्य की ओर से दाखिल किए मामलों को लेकर जांच शुरू करने जा रही थी। इसलिए रात दो बजे वर्मा को हटाकर अनिश्चित काल के लिए हटा दिया गया। साथ ही उनके डाक्यूमेंट भी जब्त कर लिए। और पढ़ें...

जम्मू-कश्मीरः मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मार गिराए दो आतंकवादी


जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के किरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार (25 अक्टूबर) को लंबा एनकाउंटर चला, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के ढेर होने के बाद ऑपरेशन भी समाप्त हो गया। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला के किरी क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। और पढ़ें...

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। और पढ़ें... 

एयरसेल-मैक्सिस मामलाः ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चिदंबरम प्रमुख आरोपी, 600 करोड़ की गड़बड़ी का है केस


वर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को प्रमुख आरोपी बताया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार चार्जशीट में ईडी ने कुल नौ आरोपी बनाए हैं। इनमें पी चिदंबरम के अलावा एस भास्करन व चार मैक्सिस कंपिनयां भी शामिल हैं। लेकिन इनमें सबसे ऊपर पी चिदंबरम को रखा है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इससे पहले ईडी मामले में कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाते हुए पहले ही चार्जशीट दा‌खिल कर चुकी है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट इस चार्जशीट पर 26 नवंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें...​​​​​​​

Web Title: top 5 news of 25 october india latest news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे