लाइव न्यूज़ :

Top 5 News: देश भर में आज ईद-उल-फितर का जश्न, इन 5 बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2019 07:51 IST

दिल्ली के जामा मस्जिद सहित पूरे देश में ईद की नमाज आज पढ़ी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत समेत कई देशों में आज मनाई जा रही है ईदराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी ईद पर मुबारकबाद और बधाईआईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के अभियान का आगाज आज

ईद का त्योहार आज

देश भर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। दिल्ली के जामा मस्जिद सहित पूरे देश में ईद की नमाज आज पढ़ी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। इसके साथ-साथ तमाम लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। भारत में ईद का चांद मंगलवार शाम देखा गया था। इसी के साथ रमजान का मुबारक महीना खत्म हो गया। ईद के दिन सभी एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं और अमन और बरकत की दुआ मांगते हैं।

लापता विमान की खोज जारी

13 लोगों के साथ सोमवार को असम में लापता हुए भारतीय वायु सेना के AN-32 विमान की खोजबीन अभी भी जारी है। भारतीय वायु सेना ने इसे खोजने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस बारे में कोई अपडेट सामने आ सकता है। भारतीय नौसेना के सिंथेटिर अपर्चर रडार वाले P8i एयरक्राफ्ट के अलावा इसरो के RISAT (रेडार इमेजिंग सैटलाइट) और वायुसेना के विमानों और हेलिकॉप्टरों के बेड़े को भी खोज के अभियान में लगाया गया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज भारत अपने अभियान का आगाज करेगा। भारत को अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले इस टूर्नामेंट में दो मैच खेल चुका है और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार मिली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास की बात करें तो अब तक कुल 83 वनडे मैच दोनों टीमें आपस में खेल चुकी हैं। इनमें से 34 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 46 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया है, वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत का आमना-सामना चार बार हो चुका है। इनमें से तीन बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है जबकि एक बार भारत को जीत मिली है।

राजस्थान बोर्ड की 8वीं का रिजल्ट हो सकता है आज जारी

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) आठवीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं आई है। कक्षा 8 का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी होगा। छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर 8वीं का रिजल्ट (RBSE 8th Result 2019) चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 3 जून को घोषित किया था

आज से 2020 के लिये स्वच्छ सर्वेक्षण

आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों के पालन की समीक्षा के लिये आगामी छह जून को 2020 का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु करेगा। मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी प्रत्येक तिमाही के आधार पर होने वाले वार्षिक सर्वेक्षण के पांचवे संस्करण का आगाज करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पांचवे सर्वेक्षण को जनवरी-फरवरी 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा। स्वच्छता अभियान में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिये मंत्रालय, शहरी स्थानीय निकाय और तीसरे स्वतंत्र पक्षकार के रूप में सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है।

टॅग्स :ईदराजस्थानरामनाथ कोविंदभारत Vs दक्षिण अफ्रीका
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-कोहली के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, जीत के लिए गेंदबाजों पर होगी निगाहें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें