Ayodhya Verdict: 'अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कब आएगा', एक हफ्ते में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये की-वर्ड
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 10, 2019 09:06 IST2019-11-10T09:06:57+5:302019-11-10T09:06:57+5:30
यूपी-अयोध्या सबसे ज्यादा सर्च अयोध्या की-वर्ड को सबसे ज्यादा यूपी (उत्तरप्रदेश) में सर्च किया गया. इसके बाद कर्नाटक, गोवा और दिल्ली का क्र म रहा. उधर, ट्विटर पर 16 अक्तूबर को राममंदिर निर्माण सबसे ज्यादा ट्रेंड करता रहा.

Ayodhya Verdict: 'अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कब आएगा', एक हफ्ते में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये की-वर्ड
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कब आएगा? गूगल पर यह की-वर्ड सबसे ज्यादा सर्च किया गया. पिछले एक हफ्ते में अयोध्या की-वर्ड की सर्चिंग 8 गुना बढ़ गई. 1 नवंबर को अयोध्या के 11 पॉइंट्स थे, जो 4 नवंबर को बढ़कर 25 हो गए और 8 नवंबर तक 200 पॉइंट हो गए.
गूगल ट्रेंड्स के डेटा मुताबिक, अक्तूबर में अयोध्या की सबसे ज्यादा सर्चिंग 16 अक्तूबर को हुई. इस दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म हुई थी. इस दिन अयोध्या की-वर्ड के 100 पॉइंट थे.गूगल ट्रेंड्स पर पॉइंट्स उस की-वर्ड की लोकप्रियता बताते हैं. मसलन एक की-वर्ड को किसी दिन 100 पॉइंट्स मिलते हैं, तो समझिए उस दिन उसकी लोकप्रियता बाकी दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा रही.
यूपी-अयोध्या सबसे ज्यादा सर्च अयोध्या की-वर्ड को सबसे ज्यादा यूपी (उत्तरप्रदेश) में सर्च किया गया. इसके बाद कर्नाटक, गोवा और दिल्ली का क्र म रहा. उधर, ट्विटर पर 16 अक्तूबर को राममंदिर निर्माण सबसे ज्यादा ट्रेंड करता रहा. महज दो घंटे के भीतर डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए.
गूगल पर टॉप-10सर्च: अयोध्या फैसला डेट अयोध्या वर्डिक्ट शेबेट अयोध्या वर्डिक्ट 2019 व्हेन इज अयोध्या वर्डिक्ट अयोध्या वर्डिक्ट न्यूज अयोध्या वर्डिक्ट व्हेन अयोध्या वर्डिक्ट टुडे डेट ऑफ अयोध्या वर्डिक्ट अयोध्या रजिल्ट