कोलकाता मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी

By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:26 IST2021-11-23T15:26:00+5:302021-11-23T15:26:00+5:30

Token system will start again for passengers in Kolkata Metro | कोलकाता मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी

कोलकाता मेट्रो में यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था फिर शुरू होगी

कोलकाता, 23 नवंबर पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों के लिए टोकन व्यवस्था को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने यहां मंगलवार को बताया कि पिछले साल सितंबर में जब सेवा फिर से शुरू की गई थी तो मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य कर दिया था।

अधिकारी ने बताया, “ 25 नवंबर से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइनों पर टोकन व्यवस्था फिर से शुरू हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि टोकन स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर से मिल सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि टिकट काउंटर के अलावा, टोकन को स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन से भी खरीदा जा सकता है।

मेट्रो में कभी-कभार यात्रा करने वाले कई लोगों को टोकन व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें स्मार्ट कार्ड खरीदना पड़ता था। इस वजह से वे मेट्रो में सफर करने से परहेज़ कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Token system will start again for passengers in Kolkata Metro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे