Today's Top 5 News: जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती सहित इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2019 08:45 IST2019-07-28T08:45:11+5:302019-07-28T08:45:11+5:30

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ। जानने के लिए एक क्लिक खुद को करें अपडेट..

Today's top news to watch 28th july national international sports politics bollywood and business | Today's Top 5 News: जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती सहित इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

प्रतीकात्मक फोटो

देश और दुनिया में हर दिन कई घटनाएं घटित होती रहती हैं। एक तरफ जहां कश्मीर में अतिरिक्त जवानों को भेजने के फैसले पर सियासी घमासान शुरू हो गया है वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी का निधन से शोक की लहर है। हम आपके लिए लेकर आए हैं 'Today's Top 5 News'। जिसमें आप जानेंगे 28 जुलाई 2019 की वो पांच बड़ी खबरें जिनपर रहेगी नजर।।

जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त जवानों को भेजने से हलचल तेज-
केंद्र के जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों के भेजने के फैसले से राज्य सहित पूरे देश में हलचल शुरू हो गई। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या मोदी सरकार कश्मीर पर कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है? क्या यह माना जाए कि राज्य को विशेष अधिकार देने वाले आर्टिकल 35-ए को हटाने की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है? इस मामले पर घाटी में सियासी विरोध शुरू हो गया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इससे घाटी के लोगों में डर फैलने की बात कही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के जम्मू-कश्मीर से लौटने के तुरंत बाद जवानों को वहां भेजा गया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी का निधन-
यूपीए कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रह चुके कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

जब शामली के एसपी ने किया कांवड़िए के पैर की मालिश- 
देश में कांवड़ यात्रा जोर-शोर से चल रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ियों के लिए राज्य भर में विशेष इंतजाम भी किए हैं। इस बीच शामली के एसपी अजय कुमार का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कांवड़िए के पैर की मालिश कर रहे हैं। 

एसपी द्वारा कांवड़िए के पैर मालिश करने का विडियो जिला पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया।

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही बीजेपी-
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद सत्ता में आई बीजेपी अब विधानसभा अध्यक्ष  केआर रमेश  के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। सत्ता में आने के एक दिन बाद बीजेपी इस बात पर विचार कर रही है कि अगर विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने खुद पद नहीं छोड़ा तो वह उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। वहीं जद (एस) ने स्पष्ट किया है कि पार्टी राज्य में 'सकारात्मक' विपक्ष की भूमिका निभाएगी। बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि कुमार को पद छोड़ने के लिए संदेश दे दिया गया है जो परंपरागत रूप से सत्तारूढ़ दल के किसी सदस्य के पास होता है।

अनुराग कश्यप को ट्विटर पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत-
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को ट्विटर पर किसी शख्स ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी है। अनुराग ने इस संबंध में  मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

अनुराग कश्यप उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने 23 जुलाई को भीड़ द्वारा हिंसा करने और लोगों को पीट पीट कर हत्या करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को लेटर लिखकर लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग किया था।

पाकिस्तान में 50 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास दो वक्त का भी खाना नहीं-
पाकिस्तान में आधे से अधिक परिवार गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक सर्वे के हवाले से यह जानकारी दी गई।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण, 2018 के अनुसार पाकिस्तान में आधे से अधिक इतने गरीब परिवार हैं कि वे दिन में दो बार खाना तक नहीं खा सकते। इससे देश में कुपोषण देखने को मिल रहा है।

Web Title: Today's top news to watch 28th july national international sports politics bollywood and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे