Today's Top News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित, CISF संभालेगा श्रीनगर एपरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

By स्वाति सिंह | Published: February 15, 2020 07:53 AM2020-02-15T07:53:55+5:302020-02-15T07:53:55+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। परंपरा के अनुसार हर साल बजट सत्र से बाद वित्त मंत्री आरबीआई  बोर्ड की बैठक को संबोधित करती हैं।

Today's Top News: Finance Minister Nirmala Sitharaman will address the RBI Board today, CISF will take over the security arrangements of Srinagar Airport | Today's Top News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित, CISF संभालेगा श्रीनगर एपरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ देश भर में जारी प्रदर्शन अब और भी तीव्र होता नजर आ रहा है।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित आज से CISF श्रीनगर एपर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल को संबोधित करेंगी। परंपरा के अनुसार हर साल बजट सत्र से बाद वित्त मंत्री आरबीआई  बोर्ड की बैठक को संबोधित करती हैं। आज होने वाली बैठक का मुख्य उद्देश्य पेश किए गए बजट में राजकोषीय घाटे को कम करने को लेकर किए गए प्रयासों समेत बजट से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा करना है। आपको बता दें इस बार वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारती के गिरते जीडीपी ग्राफ के आंकड़ों को उपर उठाना था। वहीं देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना और देश में रोजगार के अवसर पैदा करना भी एक बड़ी चुनौती थी इसी के तहत इस बार 2020-21 के आम बजट में  मनरेगा के लिये आवंटन 61,500 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि साल 2019-20 के संशोधित अनुमान में ये राशि 60,000 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले बढ़कर 71,001।81 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

आज से CISF श्रीनगर एपर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा 

शनिवार से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और जम्मू के हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की होगी। प्रदेश प्रशासन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों स्थानों के एयरपोर्ट की सुरक्षा अब स्थानीय पुलिस की बजाय सीआईएसएफ के हवाले होगी। हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मौजूदा व्यवस्था के तहत इन दोनों स्थानों की सुरक्षा जारी रखेगा। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस)के निरीक्षण पर कार्रवाई करते हुए एवं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को भी देश के अन्य हिस्सों के स्तर पर लाने के लिए 31 जनवरी तक जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी सीआईएसएफ को देने की प्रक्रिया शुरू की गई है जो अब तक तक स्थानीय पुलिस के जिम्मे थी।


CAA और NRC के खिलाफ अब चेन्नई में तेज हुआ प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून ( CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के मुद्दे पर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं चेन्नई पुलिस ने कथित तौर पर उन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है जो वाशरमैनपेट में प्रदर्शन कर रहे थे। चेन्नई में मिंट मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

मुंबईः CAA, NRC, NPR के खिलाफ आज आजाद मैदान में होगा प्रोटेस्ट 

नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ देश भर में जारी प्रदर्शन अब और भी तीव्र होता नजर आ रहा है। कानून के खिलाफ जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं। चाहे दिल्ली का शाहीन बाग हो, लखनऊ का घंटाघर हो या फिर शाहीन बाग की तर्ज पर मुंबई बाग सभी जगह सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच मुंबई में इसको लेकर बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है।

इसी महीने की 15 तारीख को कई संगठन द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुंबई में बड़ा मोर्चा निकाला जाएगा। ये प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में किया जाएगा। जहां कई धर्मिक संगठन, एससी, एसटी, ओबीसी जैसे कई छोटे बड़े संगठन इसमें शामिल होंगे। इस प्रदर्शन में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हो सकते हैं।

Web Title: Today's Top News: Finance Minister Nirmala Sitharaman will address the RBI Board today, CISF will take over the security arrangements of Srinagar Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे