Today's Top News: जेएनयू में हिंसा, अमेरिका-ईरान तनाव समेत आज की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 07:56 IST2020-01-06T07:56:13+5:302020-01-06T07:56:13+5:30

आज की बड़ी खबरेंः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में रविवार की शाम को नकाबधारी गुंडों ने जमकर मार पीट की। इस हमले में लगभग 20 छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गए हैं। जानिए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी नजर...

Today's Top News 6 january 2020 India World Business Sports JNU Violence and America Iran tension | Today's Top News: जेएनयू में हिंसा, अमेरिका-ईरान तनाव समेत आज की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

Today's Top News: जेएनयू में हिंसा, अमेरिका-ईरान तनाव समेत आज की इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

जेएनयू में नकाबपोश गुंड़ों का कहर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में रविवार की शाम को नकाबधारी गुंडों ने जमकर मार पीट की। इस हमले में लगभग 20 छात्र-छात्राएं और शिक्षक घायल हो गए हैं। हालात को संभालने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को दिल्ली पुलिस की मदद लेनी पड़ी। विश्वविद्यालय प्रशासन के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने कैंपस में प्रवेश किया और देर रात फ्लैगमार्च किया। सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को तलब किया है। गृहमंत्री शाह ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

अमेरिका-ईरान में तनाव

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ताजा घटनाक्रम में बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास एक फिर से दो रॉकेट दागे गए हैं। इससे अमेरिका गुस्से में है। ट्रंप ने कहा कि ईरान पर हमले के लिए कांग्रेस के अनुमोदन की जरूरत नहीं है। इस बीच खबर आ रही है  कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगी रोक को हटाया।

दिल्ली में गिरेगा तापमान, हल्की बारिश का पूर्वानुमान

दिल्ली में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। रविवार शाम को बादल छाए और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी को हल्की बारिश के आसार हैं। बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से दिन का तापमान सोमवार से कम होना शुरू हो जाएगा। रविवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 7 डिग्री रहा।

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 रद्द

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रविवार को यहां बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। मैच 7 बजे शुरू होना था और टॉस भी टाइम पर हो गया था, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले बारिश आ गई। बारिश तो हालांकि रुक गई, लेकिन पिच को सुखाया नहीं जा सका और अंतत: मैच को रद्द करना पड़ा।

Web Title: Today's Top News 6 january 2020 India World Business Sports JNU Violence and America Iran tension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे