Today's Top News: सऊदी अरब की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी ने शिवसेना को दिया नया ऑफर समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2019 08:06 AM2019-10-30T08:06:48+5:302019-10-30T08:06:48+5:30

30 अक्टूबर 2019 यानि बुधवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा पूरी कर आज सुबह दिल्ली पहुंचे। महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना को नया ऑफर दिया है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Today's top 5 news to watch 30th october news updates in hindi national international sports and business | Today's Top News: सऊदी अरब की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी ने शिवसेना को दिया नया ऑफर समेत आज की बड़ी खबरें

Today's Top News: सऊदी अरब की यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी ने शिवसेना को दिया नया ऑफर समेत आज की बड़ी खबरें

Highlightsआज दो दिवसीय अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अहमदाबाद दौरादिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में रन फॉर यूनिटी।

30 अक्टूबर 2019 यानि बुधवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की 2 दिवसीय यात्रा पूरी कर आज सुबह दिल्ली पहुंचे। महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिवसेना को नया ऑफर दिया है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

सऊदी अरब यात्रा पूरी कर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे। उनकी इस यात्रा में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ वो आज अहमदाबाद दौरे पर जाएंगे।

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होगा आम चुनाव

ब्रिटेन में 12 दिसंबर को चुनाव होगा और 13 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पिछले पांच वर्षों में ये ब्रिटेन का तीसरा आम चुनाव होगा। इतना ही नहीं साल 1923 के बाद ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन में दिसंबर में चुनाव होगा।

इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमानों के मुताबिक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल, माही, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और तटीय तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका है। मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल, माही और लक्षद्वीप में आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

बीजेपी ने बदला ऑफर, दिया ये प्रस्ताव

महाराष्ट्र में सरकार गठन के खींचतान के बीच बीजेपी ने शिवसेना को नया ऑफर दिया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक देवेंद्र फडनवीस ही मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन शिवसेना को एक डिप्टी सीएम, 40 प्रतिशत मंत्रालय और केंद्र सरकार में भी दो अतिरिक्त मंत्री दिए जाएँगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रस्ताव पर बीजेपी और शिवसेना में समझौता होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले ढाई-ढाई साल तक दोनों दलों के मुख्यमंत्री के फॉर्म्युले को सीएम फडणवीस के खारिज करने के बाद शिवसेना ने सरकार गठन को लेकर दोनों दलों के बीच होने वाली बैठक को रद्द कर दिया था।

बगदादी का उत्तराधिकारी भी ढेर

ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी को ढेर करने के बाद अब उसके पहले नंबर के उत्तराधिकारी को भी ढेर कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके इसका ऐलान किया है। माना जा रहा था कि बगदादी के बाद आतंकी संगठन की कमान अब्दुल्लाह कार्दश के पास आ गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है।

वायु प्रदूषण में दिवाली के पटाखों की बड़ी हिस्सेदारी

दिवाली की रात फोड़े गए पटाखों ने दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता को तेजी से खराब करने में जबरदस्त भूमिका निभाई है। सेंटर फॉर साइंस ऐंड इनवायरोन्मेंट (सीएसई) की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह दावा किया गया। वहीं, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के मद्देनजर शहर की सरकार ने अगले हफ्ते से यहां के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त ‘मास्क’ बांटने की घोषणा की है। साथ ही, सम-विषम योजना भी प्रभावी की जाएगी।

आज के कुछ अन्य कार्यक्रमः- आज दो दिवसीय अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का अहमदाबाद दौरा। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीक अहमदाबाद की केवड़ा कॉलोनी जाएंगे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह। दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में रन फॉर यूनिटी।

Web Title: Today's top 5 news to watch 30th october news updates in hindi national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे